राष्ट्रीय ललित कला अकादमी के अध्यक्ष उत्तम पाचारने ने नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा 1 से 12 तक अनिवार्य कला शिक्षा ( चित्रकला, संगीत) कार्य शिक्षा, शिल्प शिक्षा विषय के शिक्षकों की न्यूनतम योग्यता व कला शिक्षा विषय के शिक्षकों की भर्ती के संबंध में गाइडलाइन निर्धारित करने हेतु माननीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी को पत्र लिखा हैं।
अध्यक्ष उत्तम पाचारने ने पत्र में लिखा है कि -
महोदय,
हम आपसे सविनय निवेदन करते हैं कि नई शिक्षा नीति का पुनर्निर्माण व्यापक स्तर पर हो रहा है और इसमें स्कूली स्तर पर कार्यान्वयन हेतु मानदण्डों का निर्धारण किया जाएगा ।
हमारा आग्रह है कि यदि यह मानदण्ड राष्ट्रीय स्तर पर बनें तो केवल स्कूली शिक्षा में ही नहीं बल्कि कॉलेज स्तर तक भी यह प्रभावी रहेगी ।
स्कूल निश्चय ही कला व संस्कृति के शिक्षण हेतु प्रथम सीढ़ी है इसकी उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए ।
जैसा कि संलग्न ज्ञापन से भी स्पष्ट शिक्षकों की नियुक्ति हेतु निर्धारित मानदण्ड न होने के कारण अनेक राज्यों में कला शिक्षण और कला शिक्षकों की नियुक्ति में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है ।
हमारा अनुरोध है कि यदि नई शिक्षा नीति में कला व शिल्प शिक्षकों की नियुक्ति हेतु मानदण्डों का समावेश हो जाए तो इसके माध्यम से कला शिक्षा का संरक्षण व प्रतिनिधित्व भी हो सकेगा और राज्यों में निपुण कला शिक्षकों की नियुक्ति के रास्ते खुलेगें । धन्यवाद,
भवदीय
डॉ उत्तम पाचारने
देखें पत्र👇
एक टिप्पणी भेजें