यह प्रश्न एग्जाम में भी पूछा जा चुका हैं की-
Q. उत्तर प्रदेश के किस शहर को सिरेमिक सिटी कहा जाता है?
प्रयागराज
लखनऊ
खुर्जा
वाराणसी
आज हम आपको खुर्जा शहर के बारें में बताने जा रहे हैं।
किसलिए प्रसिद्ध हैं खुर्जा?
खुर्जा सिरेमिक सिटी के नाम से मशहूर हैं। यह भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के बुलंदशहर ज़िले में स्थित एक शहर है।
खुर्जा शहर सिरेमिक सिटी के नाम से जाना जाता है। और यहाँ मिट्टी के कलात्मक बर्तन बनते हैं।
देख विदेश के हर कोने में बोन चाइना से बने बर्तन खुरजा की ही देन है।
विश्व के दस बडे पॉटरी क्लस्टरों में शामिल है यह शहर।
खुर्जा को पॉटरी नगरी भी कहा जाता हैं।
खुर्जा में सिरेमिक उद्योग की नींव 14वीं शताब्दी में तैमूर लंग ने रखी थी।
इसके अलावा खुर्जा में बिजली के फ्यूज सर्किट, इन्सुलेटर, प्रयोगशाला में काम आने वाले उपकरण, हवाई जहाज, टरबाइन, रॉकेट, न्यूक्लियर फ्यूजन, अंतरिक्ष तकनीक सहित दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कारों में इस्तेमाल आने वाले कई कलपुर्जे भी बनाए जाते हैं।
एक टिप्पणी भेजें