DSSSB Recruitment 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने टीजीटी शिक्षकों के लिए भर्ती निकाली है। DSSSB ने TGT के कुछ विषयों इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, बंगाली के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।
●आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 04-06-2021
●आवेदन की अंतिम तिथि 03-07-2021
- पदों का विवरण-
- टोटल पद - 5500
- टीजीटी (बंगाली) महिला- 1
- टीजीटी (इंग्लिश) पुरुष- 1029
- टीजीटी (इंग्लिश) महिला- 961
- टीजीटी (उर्दू) पुरुष- 346
- टीजीटी (उर्दू) महिला - 571
- टीजीटी (संस्कृत) पुरुष - 866
- टीजीटी (संस्कृत) महिला - 1159
- टीजीटी (पंजाबी) पुरुष - 382
- टीजीटी (पंजाबी) महिला - 492
●इन पदों के लिए परीक्षा की तिथियां बाद में जारी की जाएंगी।
●इस वैकेंसी से संबंधित सभी जानकारी इस पीडीएफ में दी गयी हैं। 👉 क्लिक करें (पीडीएफ)
●नोट-
DSSSB ने कुछ दिनों पहले ही टीजीटी, पटवारी,असिस्टेंट टीचर व अन्य पदों की भर्ती के लिए 7236 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया शुरू भी हो चुकी हैं। जिसकी अंतिम तिथि 24 जून 2021 हैं।
●देखे👉क्लिक करें
◆लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जुड़े हमारे फेसबुक पेज और टेलीग्राम चैनल पर।
एक टिप्पणी भेजें