DSSSB शिक्षक भर्ती 2021: टीजीटी पीआरटी नर्सरी के पदों के लिए विज्ञापन जारी

 


DSSSB शिक्षक भर्ती 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने टीचर के विभिन्न पदों TGT , PRT, नर्सरी  टीचर के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया हैं। आपको बताना चाहेंगे कि फिलहाल इसमें ड्राइंग टीचर की पोस्ट नही हैं।

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 मई 2021 से लिये जाएंगे। और आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून 2021 निर्धारित की गई हैं।

नोट- इस पोस्ट के लिए आवेदन की डेट बढ़ा दी गई हैं। अब अंतिम तिथि है 4 जुलाई 2021। देखे नोटिस यहा क्लिक करें- Click

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार टोटल 7236 पदों पर भर्तियां होगी। इसमें टीजीटी के कुल 6258 पद, असिस्टेंट टीचर प्राइमरी के 554 पद, नर्सरी के 74 पदों के लिए भर्तियां होंगी।

  • विज्ञापन संख्या- 02/21
  • आवेंदन प्रारंभ तिथि- 25 मई 2021 
  • आवेंदन की अंतिम तिथि- 24 जून 2021

अधिक जानकारी के लिए dsssb के ऑफिशियल वेबसाइट- DSSSB OFFICIAL पे जा सकते हैं.

विस्तृत विज्ञापन के लिए इस पीडीएफ फाइल को डाऊनलोड करें। 👉 CLICK

Post a Comment

और नया पुराने