भारत की पहली आर्ट क्यूरेटर डॉ अलका रघुवंशी का निधन: Art critic Alka Raghuvanshi

 

फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम 

जानी मानी कला समीक्षक, लेखक और पत्रकार डॉ अलका रघुवंशी का 26 मई 2021 को निधन हो गया।

डॉ अलका रघुवंशी कई हफ्तों से निमोनिया से ग्रसित थी।

भारत की पहली प्रशिक्षित कला क्यूरेटर थी डॉ रघुवंशी:

दिल्ली (1961) में जन्मी डॉ अलका रघुवंशी भारत की पहली आर्ट क्यूरेटर थी। इन्होंने गोल्डस्मिथ कालेज, लंदन और आक्सफोर्ड के आधुनिक कला संग्रहालय में प्रशिक्षण लिया था।

दस्तकारी वाली वस्त्रों के जुनून के लिए जानी जाने वाली डॉ रघुवंशी कला के विभिन्न रूपों और शैलियों की गहरी पारखी थी।

यह भी पढ़ें-👉 राजस्थान की प्रसिद्ध मूर्तिकार उषा रानी हूजा के बारें में

दो किताबें भी लिखी:

इन्होंने अपने 30 वर्षो के कार्यकाल में दो पुस्तकें भी लिखी। इनकी किताबें कला-स्तंम्भ और भारत की समृद्ध कला विरासत पर केंद्रित थे। पहली पुस्तक थी- ए मोमेंट इन टाइम विद लीजेंडस ऑफ इंडियन आर्ट्स और दूसरी पुस्तक- पाथफाइंडर्स: आर्टिस्ट्स ऑफ वन वर्ल्ड थी।

●कला से जुड़ी खबरों के लिए टेलीग्राम और फेसबुक से जुड़े। 

●कला से जुड़ी खबरें 👉 Google News पर भी। अभी फॉलो करें।


Post a Comment

और नया पुराने