लियोनार्डो वेब सीरीज़:क्या आपने देखी महान चित्रकार लियोनार्डो द विंची पर बनी वेब सीरीज़

 


महान चित्रकार लियोनार्डो द विंची के ऊपर बनी वेब सीरीज जिसका नाम " Lionardo" हैं UK में काफी पॉपुलर हो रही हैं। 

इस वेब सीरीज़ को सोनी लिव एप पर ( Sony Liv app) रिलीज किया गया हैं। 

इस सीरीज़ को बनाया है फ्रैंक स्पोट्नीटज और स्टीव थॉम्पसन ने। 

लियोनार्डो वेब सीरीज़ के बारे में-

"लियोनार्डो वेब सीरीज़" इटली के महान चित्रकार लियोनार्डो द विंची की कहानी है। यह सीरीज़ कोई बायोपिक नही हैं एक हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज़ हैं, जो विंची की लाइफ से प्रेरित हैं।

इस सीरीज़ में दिखाया गया हैं कि लियोनार्डो जेल में है और उन पर अपनी लेडी लव कैटरीना के कत्ल का इल्जाम हैं।और लियोनार्डो को इसके लिए फाँसी की सजा सुनाई जा चुकी हैं। लेकिन वही एक पुलिस अधिकारी हैं और जो उसको लगता हैं कि लियोनार्डो के ऊपर जो इल्जाम लगाया गया हैं वो पूरी तरह सच नही हैं। सच्चाई का पता लगाने के लिए वह लियोनार्डो के जीवन से जुड़े हुए लोगो से सम्पर्क करता हैं। और फिर सच्चाई धीरे धीरे सामने आती हैं। अब वो सच्चाई क्या है यह तो आपको सीरीज़ देखने के बाद ही पता चलेगा।

इस सीरीज़ में आप यह भी देखेंगे कि जब कोई आर्टिस्ट एक आर्ट को क्रिएट करता हैं तो उसको किस तरह से इमोशनल प्रोसेस से गुजरना पड़ता हैं,किस तरह का दर्द उसे झेलना पड़ता हैं। एक सीन में लियोनार्डो कहता हैं- 

"केवल कला ही हमारे जीवन के दर्द और पीड़ा को सह सकती है और सुंदरता में बदल सकती है"

only Art can take the pain and suffering of our life and turns into beauty .

ट्रेलर 👇

सीरीज़ में उच्च पुनर्जागरण युग (हाई रिनेसाँ) के इतिहास को पर्दे पर बहुत ही भव्यता और खूबसूरती से दिखाया गया हैं। एक जगह पर लियोनार्डो को " द लास्ट सपर" की पेंटिंग बनाते हुए भी दिखाया गया हैं। और साथ ही महान कलाकार माइकल एंजिलो को भी इस सीरीज़ में दिखाया गया हैं।

यह भी पढ़े👉 लियोनार्डो द विंची : जिसे युग का आश्चर्य कहा गया

इस सीरीज़ के टोटल के 8 पार्ट हैं। हर पार्ट 57 मिनट तक का हैं।

इस सीरीज़ को सोनी लिव एप पर देखा जा सकता है यह सीरीज अंग्रेजी भाषा में है। इंग्लिश सब टाइटल के साथ। 

कास्ट:

एडन टर्नर (लियोनार्डो द विंची)

रॉबिन रेनुसी ( पियरो द विंची, लियोनार्डो के पिता)

जियानकार्लो जियानिनी ( एंड्रिया डेल वैरिचियो, लियोनार्डो के शिक्षक)

पियरपोलो स्पोलन ( माइकल एंजिलो )

आप हमसे फेसबुक और टेलीग्राम पर जुड़ सकते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने