यूनेस्को ने भारत के 6 स्थलों को अपने संभावित (अस्थायी) सूची में शामिल किया हैं।
इस वर्ष भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India)) ने यूनेस्को विश्व धरोहर की संभावित सूची में शामिल करने के लिए 9 स्थलों को भेजा था, जिसमें से यूनेस्को ने 6 स्थलों को चयनित किया । ये 6 स्थल हैं-
1- दक्षिण भारत तमिलनाडु का कांचीपुरम मन्दिर
2- महाराष्ट्र का मराठा सैन्य वास्तुकला
3- कर्नाटक का हीरे बेंकल, महापाषाण स्थल
4- वाराणसी( उ.प्र.) का प्रतिष्ठित गंगाघाट रिवरफ्रंट
5 और 6- (मध्यप्रदेश के दो स्थल) जबलपुर के पास नर्मदा घाटी में स्थित भेड़ाघाट और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व , शामिल किए गए हैं। (भेड़ाघाट के साथ लम्हेटाघाट भी शामिल हैं)
इस सूची में शामिल होने से इनके संरक्षण के लिए यूनेस्को सभी को वित्तीय और विशेषज्ञ सहायता मुहैया करता हैं।
एक टिप्पणी भेजें