राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय ने लांच किया ये शानदार एप

 


अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस ( International Museum Day 18 May) के मौके पर राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (ngma) ने एक शानदार ऑडियो गाइड एप लांच किया हैं।

इस एप के माध्यम से आप संग्रहालय में प्रदर्शित भारतीय आधुनिक कला की जानकारी, संग्रहालय से जुड़े किस्से और चित्रकारों के पेंटिग के बारें में आडियो के माध्यम से सुन सकते हैं। 

राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (ngma) के इस एप का नाम हैं- नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट, ऑडियो गाइड।

संग्रहालय के महानिदेशक अद्वैत गड़नायक जी एप लांच करते हुए

राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (ngma) का यह एप संग्रहालय के अमूल्य खजाने को खोजने के लिए एक गाइड की भूमिका निभाएगा। 

यह एप गूगल के प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर पर उपलब्ध हैं।

हमनें इस एप को गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया। और इसको सुना। शानदार हैं ऑडियो अनुभव। आपके लिए हमनें इसके कुछ मिनट के वीडियो को रिकॉर्ड किया है। इसे आप भी सुनिए। अच्छा लगे तो नीचे दिए गए लिंक से इस एप को डाऊनलोड कर सकते हैं।



डाऊनलोड एप- Click

Post a Comment

और नया पुराने