चित्रकार कुसुमलता भास्कर - एक मुलाकात

चित्रकार कुसुमलता भास्कर से एक मुलाकात

हाल ही में एक कला प्रदर्शनी में हमारी मुलाकात चित्रकार कुसुमलता भास्कर जी से हुई। जो कि अभी पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुर (प्रयागराज) में कला शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।

60 फिट की अनूठी पेंटिंग 

इलाहाबाद वि. वि. दृश्य कला विभाग की छात्रा रही कुसुमलता भास्कर  मोदी जी की 60 फिट की पेंटिंग बनाकर चर्चा में आई।

बाल दिवस के मौके पे मोदी जी को भेंट करने के उद्देश्य से बनाई गयी इस पेंटिंग में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी की अलग अलग मुद्राओं को दर्शाया हैं। इस वीडियो में देखे 👇



बातचीत में इन्होंने बताया कि बच्चों के साथ  बाल दिवस के अवसर पर 60 फिट के कपड़े पर "मोदी अंकल" शीर्षक पर पेंटिंग बनाई गयी। जिसमें मोदी जी की समस्त योजनाओं जैसे ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , प्रधानमंत्री जन आवास योजना, जन धन योजना, राष्ट्रीय हथकरघा दिवस, डिजिटल इंडिया, वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ, स्वच्छ भारत अभियान, व  राजस्थानी मराठी गुजराती वेशभूषा में मोदी जी, को प्रमुखता से चित्रण गया हैं। जिसका उद्देश्य मोदी अंकल को हम सब की तरफ से सप्रेम भेट देने के लिए बनाया गया था।

चित्रकला के क्षेत्र में सक्रिय कुसुम लता भास्कर अक्सर विभिन्न विषयों पे पेंटिंग्स बनाती रहती हैं । इनके द्वारा बनाई गयी वाल पेंटिंग, रंगोली आदि प्रमुख समाचार पत्रों में भी छपते रहते हैं। 


तस्वीरों में देखे इनके द्वारा बनाई गई कुछ अन्य पेंटिंग्स-👇




चित्रकला से जुड़े लाइक करे हमारा पेज👇
facebook.com/tgtpgtkalaa
instagram.com/tgtpgtkala
twitter.com/tgtpgtkala

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने