इसमें कोई संदेह नहीं है कि करन सिंह एक अच्छे अभिनेता तो है ही और साथ ही साथ चित्रकार भी हैं।और कुछ वर्षों से अमूर्त पेंटिंग कर रहे हैं।
करण कहते हैं-मेरे दिमाग में कई चीजें हैं जो कभी-कभी मुझे दूसरे काम करने से रोकती हैं क्योंकि मुझे उन्हें कैनवास पर उतारने की जरूरत है। जब तक अभिव्यक्ति पूरी नहीं होती, मैं किसी और चीज़ पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकता।
करण ने बताया कि यह उनकी पत्नी, अभिनेत्री बिपाशा बसु थी, जिन्होंने उन्हें कला के प्रति अपने जुनून को गंभीरता से आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
करन सिंह ने अपना यू-ट्यूब चैनल और आर्ट वेबसाइट भी लॉन्च किया हैं। इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल का नाम स्टार इनफिनिटी आर्ट दिया है। आप इनके यूट्यूब चैनल और सोशल पेज इंस्टाग्राम पे इनके बनाये आर्ट वर्क को देख सकते हैं
बता दे कि करण की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी इसी मार्च में लगने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से फिलहाल टाल दी गयी हैं।
karan singh grover website
चित्रकला से जुड़े लाइक करे 👇
🌐facebook.com/tgtpgtkalaa
🌐instagram.com/tgtpgtkala
🌐twitter.com/tgtpgtkala
करण कहते हैं-मेरे दिमाग में कई चीजें हैं जो कभी-कभी मुझे दूसरे काम करने से रोकती हैं क्योंकि मुझे उन्हें कैनवास पर उतारने की जरूरत है। जब तक अभिव्यक्ति पूरी नहीं होती, मैं किसी और चीज़ पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकता।
करण ने बताया कि यह उनकी पत्नी, अभिनेत्री बिपाशा बसु थी, जिन्होंने उन्हें कला के प्रति अपने जुनून को गंभीरता से आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
करन सिंह ने अपना यू-ट्यूब चैनल और आर्ट वेबसाइट भी लॉन्च किया हैं। इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल का नाम स्टार इनफिनिटी आर्ट दिया है। आप इनके यूट्यूब चैनल और सोशल पेज इंस्टाग्राम पे इनके बनाये आर्ट वर्क को देख सकते हैं
बता दे कि करण की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी इसी मार्च में लगने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से फिलहाल टाल दी गयी हैं।
karan singh grover website
चित्रकला से जुड़े लाइक करे 👇
🌐facebook.com/tgtpgtkalaa
🌐instagram.com/tgtpgtkala
🌐twitter.com/tgtpgtkala
एक टिप्पणी भेजें