एमएफ हुसैन द्वारा बनाई गई राजीव ग़ांधी की 2 करोड़ की पेंटिंग वायरल हो रही है

एमएफ हुसैन द्वारा बनाई गई राजीव ग़ांधी की 2 करोड़ की पेंटिंग वायरल हो रही है

आजकल सोशल मीडिया पर राजीव ग़ांधी की एक पेंटिंग वायरल हो रही हैं।
इस पेंटिंग को प्रसिद्ध कलाकार एमएफ हुसैन ने बनाया था और इस पेंटिंग को उन्होंने 1985 में राजीव ग़ांधी को भेंट किया था।

सोशल मीडिया के मुताबिक इस पेंटिंग को #यसबैंक के फाउंडर राणा कपूर ने करीब 2 करोड़ में प्रियंका गांधी से खरीदा।

इस पेंटिंग पर विवाद क्यू हो रहा है?

बता दे कि येस बैंक के आर्थिक संकट मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कई जगह पर छापेमारी की जा रही है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दावा है कि यह  पेंटिंग प्रियंका गांधी की नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी की संपत्ति थी. ED का यह भी दावा है कि राणा कपूर ने जो भुगतान प्रियंका गांधी को किया वो पैसा अपराध की कमाई से जुटाया हुआ था.

Post a Comment

और नया पुराने