कौन है जनगढ़ सिंह श्याम जिनकी पेंटिंग 1.2 करोड़ में बिक गई

 


Saffron Art (सैफ्रॉनआर्ट) की 25वीं वर्षगांठ पर भारत के प्रसिद्ध कलाकारों की पेंटिंग्स की नीलामी की गई। इस नीलामी में कलाकारों की पेंटिंग्स रिकॉर्ड कीमतों में बिकी। यह लाइव नीलामी 2 अप्रैल 2025 को संपन्न हुई। 

इस नीलामी में गोंड कलाकार जनगढ़ सिंह श्याम (Tribal Artist Jangarh Singh Shyam) की बिना शीर्षक वाली मिश्रित मीडिया कृति 1.2 करोड़ रुपये (141,176 डॉलर) में बिकी। 



समकालीन गोंड कला के क्षेत्र में पद्मश्री दुर्गाबाई व्याम, पद्मश्री भज्जू श्याम और वेंकट रमण सिंह श्याम का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. इन सम्मानित कलाकारों की एक निजी शैली और विशिष्टता है, जो उनकी चित्रों में दिखाई देती है. व्यक्तिगत संघर्ष, मेहनत-मजदूरी और पारिवारिक रिश्तों से ये तीनों जुड़े हैं, पर एक तार और है जो इन्हें आपस में जोड़ती है. यह तार गोंड कला के प्रमुख कलाकार जनगढ़ सिंह श्याम (Tribal Artist Jangarh Singh Shyam)  हैं, जिन्होंने इस कला को भारतीय  आधुनिक कलाओं के बीच स्थापित किया. तीनों ही जनगढ़ सिंह श्याम को प्रेरणास्रोत मानते हैं.

वर्ष 1962 में मध्यप्रदेश के पाटनगढ़ गाँव में परधान गोंड जनजाति में जन्मे जनगढ़ सिंह श्याम ने वर्ष 2001 में जापान के ‘मिथिला म्यूजियम’ में आत्महत्या कर ली थी, जहाँ वे संग्रहालय के निदेशक टोकियो हासेगावा के निमंत्रण पर पेंटिंग करने गए थे. 

जिसे हम आज ‘परधान गोंड कला’ के नाम से जानते हैं वह वर्षों से भित्तिचित्रों के माध्यम से गोंड आदिवासी घरों में प्रचलन में थी, पर पिछली सदी के 80 के दशक में जनगढ़ सिंह श्याम कागजी चित्रों और भित्तिचित्रों द्वारा अपने इलाके से बाहर लेकर गए और देश-दुनिया में पहुँचाया.

उल्लेखनीय है कि उन्हें भारत भवन लाने का श्रेय आधुनिक चित्रकार और भारत भवन में रूपंकर म्यूजियम के निदेशक जगदीश स्वामीनाथन को जाता है. वे 19 साल के जनगढ़ को गाँव से भारत भवन (भोपाल) लेकर आए. वर्ष 1986 में जनगढ़ को मध्यप्रदेश सरकार ने ‘शिखर सम्मान’ दिया था.

भील कला के क्षेत्र में पिछले वर्ष पद्मश्री से सम्मानित भूरीबाई को भी स्वामीनाथन ही भारत भवन लेकर आए थे.

अन्य कलाकारों की पेंटिंग्स भी करोड़ों में बिकी । देखे पूरी लिस्ट👇

भारत के प्रसिद्ध कलाकार तैयब मेहता के नाम विश्व रिकॉर्ड: 1956 की कलाकृति 'ट्रस्ड बुल' 61.80 करोड़ रुपये में बिकी


Post a Comment

और नया पुराने