Saffron Art (सैफ्रॉनआर्ट) की 25वीं वर्षगांठ पर भारत के प्रसिद्ध कलाकारों की पेंटिंग्स की नीलामी की गई। इस नीलामी में कलाकारों पेंटिंग रिकॉर्ड कीमतों में बिकी। यह लाइव नीलामी 2 अप्रैल 2025 को संपन्न हुई।
तैयब मेहता के नाम विश्व रिकॉर्ड:
भारत के प्रसिद्ध कलाकार तैयब मेहता की 1956 की कलाकृति "ट्रस्ड बुल" 61.80 करोड़ रुपये (7.27 मिलियन अमेरिकी डॉलर) में बिकी, जिससे यह विश्व भर में नीलामी में बिकने वाली कलाकार की सबसे अधिक कीमत वाली कलाकृति बन गई।
इस नीलामी में अन्य कलाकारों की पेंटिंग भी करोड़ों में बिकी। देखे पूरी लिस्ट 👇 इमेज पर टैप करे
एक टिप्पणी भेजें