ब्रेकिंग: 118 करोड़ में बिकी एम एफ़ हुसैन की पेंटिंग, टूटा अमृता शेरगिल का रिकॉर्ड

 


भारत के प्रसिद्ध चित्रकार एम. एफ. हुसैन की एक पेंटिंग ने इतिहास रच दिया हैं. उनकी 'अनटाइटल्ड (ग्राम यात्रा)' नाम की पेंटिंग 13.8 करोड़ डॉलर (लगभग 118 करोड़ रुपये) में बिकी है।

यह अब तक किसी आधुनिक भारतीय कलाकृति के लिए सार्वजनिक नीलामी में मिली सबसे उची कीमत है । 

यह नीलामी न्यूयॉर्क स्थित Christie में हुई.नीलामी के बाद यह पेंटिंग  एक अज्ञात संस्था ने एक ख़रीदी ।

क्या है इस पेंटिंग में:



यह पेंटिंग करीब 14 फिट लंबी है और इसमें भारतीय गाँवों के 13 अलग अलग दृश्य दिखाए गए हैं । इसे पहली बार 70 साल बाद सार्वजनिक रूप से नीलामी के लिए लाया गया ।

मूल रूप से यह पेंटिंग नार्वे के जनरल सर्जन और निजी कला संग्राहक लियोन इलियास वोलोडर्स्की ने 1954 में नई दिल्ली में ख़रीदी थी । बाद में 1964 में इसे ओस्लो यूनिवर्सिटी को दान कर दिया गया था , जहाँ यह एक निजी न्यूरोसाइंस कॉरिडोर में रखी गई थी , और जनता के लिए अनुपलब्ध थी । बाद में जब ओस्लो यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ने जब इसे बेचने का निर्णय लिया , तब क्रिस्टी ने तुरंत रुचि दिखाई । क्रिस्टी की दक्षिण एशियाई आधुनिक और समकालीन कला विभाग के प्रमुख निशाद अवारी ने इसे अपने करियर की सबसे महत्वपूर्ण कृतियों में से एक बताया ।

टूटा अमृता शेरगिल का रिकार्ड:

आपको बता दे इससे पहले आधुनिक भारतीय कला के लिए सबसे महंगी पेंटिंग का रिकार्ड अमृता शेरगिल की पेंटिंग “ द स्टोरी टेलर के नाम था, जो सितंबर 2023 में मुंबई में 74 लाख डालर ( 63 करोड़) में बिकी थी ।

Post a Comment

और नया पुराने