अमृता शेरगिल की यह पेंटिंग बनी भारत की सबसे महंगी पेंटिंग: रिकार्ड कीमतों में हुई नीलाम, पूरी खबर

 

TGTPGTKALA.COM

भारतीय कलाकार अमृता शेरगिल की एक पेंटिंग " द स्टोरी टेलर" रिकार्ड कीमतों में नीलाम हुई । यह पेंटिंग 61.8 करोड़ में बिकी। 

शनिवार 16 सितम्बर 2023  को दिल्ली में  हुए सैफ्रान आर्ट इंडिया के स्प्रिंग लाइव ऑक्शन (Saffron Art india Spring live Auction) में अमृता शेरगिल Amrita Shergil की 1937  की एक पेंटिंग के लिए  INR 61.8 करोड़ की बोली लगी। जो इस पेंटिंग ने एक विश्व रिकॉर्ड हासिल किया। ( Amrita Sher-Gil's formative work 'The Story Teller', 1937, sold for Rs 61.8 crores ($7.44 million) भारतीय कला के इतिहास में नीलाम होने वाली अब तक की सबसे महंगी पेंटिंग बन गयी


सैफ्रनआर्ट (saffronart) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह संस्थापक दिनेश वजीरानी ने लिखा- 

"What an incredible evening!Our Evening Sale has now concluded, with many lots considerably surpassing their pre-sale estimates. The highlight of the sale was a record-breaking sale of Amrita Sher-Gil's formative work 'The Story Teller', 1937, sold for Rs 61.8 crores ($7.44 million), ab setting a world record for the highest price achieved by an Indian artist."

"क्या अविश्वसनीय शाम है! हमारी शाम की बिक्री अब समाप्त हो गई है, जिसमें कई लॉट अपने पूर्व-बिक्री अनुमानों से कहीं अधिक हैं।  बिक्री का मुख्य आकर्षण अमृता शेरगिल की रचनात्मक कृति 'द स्टोरी टेलर', 1937 की रिकॉर्ड-तोड़ बिक्री थी, जो 61.8 करोड़ रुपये ($ 7.44 मिलियन) में बिकी, जिसने एक भारतीय कलाकार द्वारा हासिल की गई उच्चतम कीमत का विश्व रिकॉर्ड बनाया।"


इस नीलामी में अन्य भारतीय कलाकारों की पेंटिंग भी रिकार्ड कीमतों में बिकी। जिसमे सैयद हैदर रजा की “अर्थ” ( Earth ,1986 ) पेंटिंग 19.2 करोड़ रुपये में नीलाम हुई. तो वही ए. रामचन्द्रन की पेंटिंग “आटोबाइग्राफ़ी “ Autobiography करीब 4.4 करोड़ में नीलाम हुई. इसी प्रकार तैयब मेहता "रेड फिगर" Red Figure, circa 1950 की एक पेंटिंग 9 करोड़ में बिकी। 

  • ARTWORK DETAILS
  • AMRITA SHER-GIL
  • The Story Teller
  • Oct. 1937' Oil on canvas
  • 23.25 x 29.25 in (59 x 74 cm)

देखे पूरी लिस्ट 👇(Full view touch image)











Post a Comment

और नया पुराने