शिल्पकार दिलशाद हुसैन: हस्तशिल्प को पहचान दिलाने वाले पद्मश्री से हुए सम्मानित

 


यूपी का मुरादाबाद वैसे तो पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है। और इस पीतलनगरी के हस्तशिल्प की पहचान पूरे विश्व में है। इस पहचान को और अधिक चमक देने में सहयोग करने वाले शिल्पगुरु दिलशाद हुसैन का चयन 2023 पद्श्री सम्मान के लिए हुआ है। दिलशाद हुसैन पीतल पर नक्काशी करते हैं। 

दिलशाद हुसैन को शिल्पकारी में महारत हासिल है। दिलशाद हुसैन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने के साथ ही उन्हें शिल्पगुरु का खिताब भी पहले मिल चुका है। 



दिलशाद हुसैन के शिल्पकारी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कायल हैं। अगस्त में जब जी-7 सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने जर्मन के चान्सलर को कलश उपहार के रूप में दिया था। वह दिलशाद हुसैन के हाथ का बना हुआ था।

Post a Comment

और नया पुराने