1.8 करोड़ पाउंड में बिकी पिकासो की यह पेंटिंग

पाब्लो पिकासो कला की दुनिया में एक ऐसा नाम है जिसे हर कोई जानता है. पिकासो स्पेन के थे.

बीते बुधवार को उनकी सबसे बड़ी बेटी की एक पेंटिंग लंदन में नीलाम की गई. इसे 1.8 करोड़ पाउंड में खरीदा गया.



पिकासो की इस बेटी का नाम माया था, जिसका जन्म 1935 में हुआ था.

यह भी पढ़े पिकासो की जीवनी

नीलामी घर सोथबी का कहना है कि माया का जन्म उनकी साथी और प्रेमिका मैरी-थेरेस वाल्टर से हुआ था. हालांकि पिकासो की पत्नी उस समय कोई और थी.

साभार DW

Post a Comment

और नया पुराने