केन्द्रीय विद्यालय BHU कैंपस वाराणसी
केन्द्रीय विद्यालय का. हि.वि.वि. कैम्पस, वाराणसी सत्र 2023-24 के लिए शिक्षकों के विभिन्न पदों एवं कोच, नर्स, परामर्शदाता (Counsellor) हेतु पूर्णत: अस्थायी पदों के लिए संविदा के आधार पर (Part time Contractual Basis) पर रिजर्व पैनल बनाने हेतु परीक्षा/ साक्षात्कार दिनांक 18, 20, 22 मार्च 2023 को आयोजित होगा । इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन प्रपत्र एवं विस्तृत दिशा निर्देश केन्द्रीय विद्यालय का. हि. वि. वि. परिसर वाराणसी की वेबसाइट https://bhuvaranasi.kvs.ac.in के Announcement पेज से प्राप्त कर सकते हैं।
Direct link 👉 CLICK HERE
केन्द्रीय विद्यालय ए. एफ. एस. बमरौली, प्रयागराज
केन्द्रीय विद्यालय ए.एफ.एस. बमरौली, प्रयागराज में केन्द्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली के नियमानुसार पीजीटी/टीजीटी/प्राशि के विभिन्न पदों एवं कोच- खेलकूद, नर्स, योगा, परामर्शदाता (काउंसलर) संगीत, स्पेशल एजुकेटर एवं कम्प्यूटर अनुदेशक हेतु पूर्णतः अस्थायी पदों के लिए संविदा/अनुबंध के आधार पर सत्र 2023-24 हेतु अंशकालिक शिक्षकों (PART TIME CONTRACTUAL TEACHERS) का रिजर्व पैनल बनाने हेतु परीक्षा/साक्षात्कार दिनांक 18, 20, 22 एवं 24 मार्च 2023 को आयोजित होगा। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन प्रपत्र एवं विस्तृत दिशा निर्देश केन्द्रीय विद्यालय ए.एफ.एस. बमरौली, प्रयागराज की वेबसाइट https://afsbamraulikvs.ac.in के Announcement पेज से प्राप्त कर दिनांक 15.03.2023 सायं 05:00 बजे तक के बीच आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साक्षात्कार के समय शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की स्वप्रमाणित प्रति एवं मूल दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा।
Direct link 👉 CLICK HERE
केन्द्रीय विद्यालय बारांबकी
केन्द्रीय विद्यालय बाराबंकी परिसर में दिनांक 23.03.2023 को प्राथमिक शिक्षक व 24.03.2023 को योग अनुदेशक, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर व स्पेशल एजुकेटर के पदों पर पार्ट-टाइम अंशकालिक संविदा शिक्षकों हेतु सचल साक्षात्कार आयोजित होने हैं। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी विद्यालय की वेबसाइट barabanki.kvs.ac.in के Announcement Section से आवेदन पत्र डाउनलोड करके (वेबसाइट के Announcement Section में दी गई योग्यताओं व अन्य निर्देशों को भली-भांति पढ़कर) उसे पूर्ण रूपेण भरकर दिनांक 07.03.2023 से | 21.03.2023 तक डाक द्वारा/कूरियर द्वारा / स्वयं प्रतिदिन प्रत्येक कार्य दिवस में 11.00 बजे से 01.00 बजे के मध्य जमा कर सकते हैं। अन्य विवरण व निर्देशों हेतु कृपया वेबसाइट का अवलोकन करें।
Direct link 👉 CLICK HERE
एक टिप्पणी भेजें