जी-20 शिखर सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट से पहले चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के बाहर वीरवर लक्ष्मणजी की प्रतिमा सोमवार को स्थापित कर दी गई है। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही रुद्र मुद्रा में लक्ष्मण प्रतिमा को देखना अद्भुत होगा।
इस 12 फीट ऊंची प्रतिमा को छह फीट ऊंचे पैडस्टल पर लगाया गया है। इस तरह इसकी जमीन से कुल ऊंचाई 18 फीट हो गई है। प्रतिमा को स्थापित करने का काम सोमवार सुबह शुरू किया गया। प्रतिमा में लक्ष्मणजी धनुष-बाण हाथ में लिए हैं। पीठ पर तरकश भी है। वनगमन के समय की इस प्रतिमा को वनवासी की वेशभूषा के साथ ही बनाया गया है। इसे कांस्य धातु से तैयार किया गया है।
इसका रंग कांस्य धातु के प्राकृतिक रंग में ही रखा गया है। रुद्र मुद्रा और कांस्य धातु का प्राकृतिक रंग ही इस प्रतिमा की खूबी है। एयरपोर्ट के बाहर मौजूद रोटरी पर यह लक्ष्मण प्रतिमा लगाई गई है। ऐसे में कानपुर रोड और एयरपोर्ट लिंक फ्लाईओवर दोनों तरफ जाने पर मेहमानों को यह दिखाई देगी। इसका कुल वजन करीब 1.5 टन है।
बता दें कि इस प्रतिमा को नोएडा में विख्यात मूर्तिकार राम सुतार व उनके बेटे अनिल सुतार ने तैयार किया है।
एक टिप्पणी भेजें