प्रयागराज उत्तर प्रदेश: राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड ( सहायक अध्यापक) की भर्ती अब दो चरणों में होगी। एक चरण में भर्ती की व्यवस्था समाप्त करने का निर्णय लिया गया हैं। यह भर्ती ठीक वैसे ही होगी जैसे पीसीएस PCS में होती हैं।
पहले प्रारंभिक परीक्षा कराई जाएगी। इसमें परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।
2018 की पिछली वैकेंसी में हुई थी गड़बड़ी:
लोक सेवा आयोग ने पहली बार 2018 में 10768 पदों पर भर्ती निकाली थी। 29 जुलाई 2018 को लिखित परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक के आरोप में आयोग की तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक अंजूलता कटियार को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस घटना के कारण आयोग की काफी बदनामी हुई थी। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के मकसद से आयोग ने दो चरणों में भर्ती कराने का निर्णय लिया है।
एलटी ग्रेड की वैकेंसी कब आएगी?
कुछ विषयों में अर्हता को लेकर स्थिति स्पष्ट न होने से विज्ञापन जारी नहीं हो पा रहा हैं।
बता दें कि माध्यमिक शिक्षा विभाग से आयोग को सहायक अध्यापकों के 5 हजार से अधिक रिक्त पदों की सूचना मिली हैं। विज्ञापन जारी होने तक रिक्त पदों की संख्या बढ़ सकती हैं।
इतने पद हैं खाली:
प्रदेश के 2332 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 9882 पद खाली हैं। बता दें प्रवक्ता के 4700 और सहायक अध्यापक के 19300 कुल 24000 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 2717 प्रवक्ता और 12294 सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। प्रवक्ता के 1986 व सहायक अध्यापक के 7006 कुल 9882 पद रिक्त हैं।
सौजन्य - प्रयागराज हिंदुस्तान न्यूज पेपर ( 6 जुलाई 2022)
एक टिप्पणी भेजें