उत्तर प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर नई भर्ती सूचना: 917 पदों पर भर्ती के लिए जल्द जारी होगा विज्ञापन, सबसे अधिक पद हिंदी के


 

प्रयागराज: उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर नई भर्ती का विज्ञापन जल्द ही जारी करने जा रहा है। इनमें सर्वाधिक 80 पद असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी के हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर की नई भर्ती में पदों का विवरण जारी कर दिया गया है।

 देखें पदों का विवरण विषय सहित :

  • अंग्रेजी - 62
  • अर्थशास्त्र 60
  • भौतिक विज्ञान 40
  • मनोविज्ञान 17
  • मानव शास्त्र 4
  • इतिहास 25 
  • उद्यान विज्ञान 3
  • उर्दू 8
  • राजनीति विज्ञान 44
  • वनस्पति विज्ञान 48
  • एशियन कल्चर 1
  • वाणिज्य 49
  • कृषि अर्थशास्त्र 3
  • विधि 8
  • गणित 24
  • शारीरिक शिक्षा 13
  • गृह विज्ञान - 10
  • शिक्षा शास्त्र 25
  • चित्रकला - 9
  • संगीत गायन 10
  • दर्शनशास्त्र - 10
  • संगीत तबला 3
  • पशुपालन व दुग्ध विज्ञान 5
  • संगीत सितार 4
  • संगीत गायन 10
  • प्राचीन इतिहास 19
  • संस्कृत 43 
  • समाजशास्त्र 42
  • प्राणि विज्ञान 33
  • भूगोल 47
  • सांख्यिकी 2
  • सैन्य विज्ञान 21

 उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने एजेंसी चयन का काम पूरा कर लिया है और अब उच्च शिक्षा निदेशालय से प्राप्त 37 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा।

जुलाई में ऑनलाइन आवेदन लेने की तैयारी है। एजेंसी के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और अंतिम चयन परिणाम घोषित करने की कार्रवाई की जाएगी। आयोग ने इच्छुक एजेंसी से 31 मई तक आवेदन मांगे थे। 

आपको बता दे की आयोग ने विज्ञापन संख्या 51 के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। विज्ञापन इसी हफ्ते जारी हो सकता है।

सौजन्य= अमर उजाला

Post a Comment

और नया पुराने