उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी TGT के 3539 और पीजीटी PGT के 624 पदों पर भर्ती करने जा रहा है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (प्रयागराज) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी TGT) और प्रवक्ता (पीजीटी PGT) के 4163 पदों पर भर्ती के लिए आज बृहस्पतिवार (9 जून 2022)को विज्ञापन जारी कर दिया।
महत्पूर्ण आवेदन तिथि:
टीजीटी-पीजीटी भर्ती-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 जून से शुरू हो रही है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 3 जुलाई और फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2022 हैं। और ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 6 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है।
टीजीटी के लिए:
- आनलाइन आवेदन पंजीकरण प्रारम्भ की तिथि: 9 जून 2022 से
- आनलाइन शुल्क जमा करने हेतु प्रारम्भ तिथि : 9 जून 2022
- आनलाइन आवेदन (भाग-1) पंजीकरण की अन्तिम तिथि : 3 जुलाई 2022
- आनलाइन शुल्क जमा करने हेतु अन्तिम तिथि: 6 जुलाई 2022
- आनलाइन आवेदन (भाग-2) सबमिट करने की अन्तिम तिथि: 9 जुलाई 2022
पीजीटी के लिए:
- आनलाइन आवेदन पंजीकरण प्रारम्भ की तिथि: 9 जून 2022 से
- आनलाइन शुल्क जमा करने हेतु प्रारम्भ तिथि : 9 जून 2022
- आनलाइन आवेदन (भाग-1) पंजीकरण की अन्तिम तिथि : 3 जुलाई 2022
- आनलाइन शुल्क जमा करने हेतु अन्तिम तिथि: 6 जुलाई 2022
- आनलाइन आवेदन (भाग-2) सबमिट करने की अन्तिम तिथि: 9 जुलाई 2022
हिंदी, अंग्रेजी,विज्ञान , और गणित में सर्वाधिक पद:
चयन बोर्ड की ओर से जारी शिक्षक भर्ती के विज्ञापन में हिंदी और अंग्रेजी विषय के टीजीटी के सर्वाधिक 577-577 पद शामिल हैं। विज्ञान में 540 और गणित में 533 पद हैं। पीजीटी के 18 विषयों में सर्वाधिक 85 पद हिंदी विषय के हैं। वहीं, टीजीटी बालक वर्ग में 3213 एवं बालिक वर्ग में 326 और पीजीटी बालक वर्ग में 549 एवं बालिका में 75 पद हैं।
टीजीटी पीजीटी विज्ञापन संख्या 01/2022 में रिक्तियों की संख्या इस प्रकार हैं। 👇
टीजीटी TGT बालक और बालिका वर्ग 👇
पीजीटी PGT बालक और बालिका वर्ग 👇
विज्ञप्ति देखें 👇
आवेदन शुल्क 👇
👉 क्या मैं टीजीटी पीजीटी में अप्लाई कर सकता हूं? देखें सभी विषयों के लिए निर्धारित योग्यता
आवेदन के लिए चयन बोर्ड का आधिकारिक वेबसाइट देखें 👇
एक टिप्पणी भेजें