ईसा मसीह पर बनी रूबेन्स की दुर्लभ पेंटिंग 27 लाख डॉलर में बिकी

बारोक काल (Baroque)   के महान चित्रकार पीटर पॉल रूबेन्स (Peter Paul Rubens) की एक लंबे समय से खोई हुई पेंटिंग रविवार 30 November 2025 को वर्सलीज (Versailles france)) में हुई नीलामी में 27 लाख डॉलर में बिकी। 



यह पेंटिंग 4 सदी से अधिक समय बाद हाल में पेरिस के एक निजी टाउन हाउस में मिली थी। इसमें ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने का दृश्य दर्शाया गया है। यह एक फ्रांसीसी संग्रह का हिस्सा थी और शुरू में यह माना जा रहा था कि यह उस समय मौजूद रूबेन्स की कई कार्यशालाओं में से किसी एक में बनाई गई कृति है। 

रूबेन्स पर शोध के लिए प्रसिद्ध विशेषज्ञ निल्स ब्यूट्नर ने नीलामी से पहले बताया कि मशहूर कलाकार ने सूली पर चढ़ाए जाने के दृश्य अक्सर चित्रित किए लेकिन ‘‘उन्होंने बहुत कम अवसरों पर सूली पर मृत अवस्था में ईसा मसीह को दर्शाया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह एकमात्र ऐसी पेंटिंग है जिसमें ईसा मसीह के घाव से रक्त और पानी बहते हुए दिखाया गया है और रूबेन्स ने इसे सिर्फ एक बार बनाया था।’’

बारोक कला  “यूरोपीय कला” का यह काल स्वर्ण काल कहलाता है । बारोक कला के तीन मुख्य कलाकार थे- कैरेवेजियो, रूबेन्स, रेमब्रा । 

पीटर पाल रुबेंस (Peter Paul Rubens) की कला - फ़्लिमिश बारोक कलाकार रुबेंस का जन्म 20 जून 1577 को सीजेन , जर्मनी में हुआ था । इसने अपने चित्रों में बाइबिल के विषयों को मानवतावादी दृष्टि से अनुदित किया था । रूबेन्स को रंगो में रक्त मिलाकर चित्र बनाने वाला चित्रकार भी कहा जाता है । इसके प्रसिद्ध चित्रों में “ईसा का सूली से उतारा जाना “ ( The Decent From Cross) है । 

प्रमुख चित्र:

The Raising of the cross

पेरिस का न्याय 

द होली फैमिली 

The rape of the Doughters of Leucippus .

Post a Comment

और नया पुराने