उत्तर प्रदेश: लखनऊ के प्रमुख छापा कलाकार (प्रिंटमेकर) गोपाल दत्त शर्मा का निधन

 


लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के वरिष्ठ छापा कलाकार (प्रिंटमेकर) गोपाल दत्त शर्मा का 23 सितम्बर 2021 को दुःखद निधन हो गया। वे 80 साल के थे। 

कलाकार गोपाल दत्त शर्मा काफी लम्बे वक़्त से शारीरिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे। इस दुःखद निधन से कलाकारों में शोक की लहर दौड़ गई। 

गोपाल दत्त शर्मा के निधन की खबर की पुष्टि गोपाल दत्त शर्मा के दामाद से फोन पर बात करने पर हुई। 

गोपाल दत्त शर्मा जी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ कला जगत में अमूल्य योगदान दिया है। 

जन्म परिचय:

छापाकार गोपाल दत्त शर्मा का जन्म 15 नवम्बर 1941 को मेरठ में हुआ था। 

शिक्षा:

छापाकार गोपाल दत्त शर्मा ने 1961 में कला व शिल्प महाविद्यालय लखनऊ से फाइन आर्ट्स में डिप्लोमा किया। 

कला यात्रा:

गोपाल दत्त शर्मा प्रिंटमेकिंग के साथ साथ म्यूरल, सिल्क स्क्रीन पेंटिंग के भी जानकार थे।

इन्होंने लम्बे समय तक कला व शिल्प महाविद्यालय लखनऊ में शिक्षण कार्य भी किया। साथ ही ललित कला केंद्र में भी निरंतर कार्य किये। 

यह भी पढ़े 👉 ग्राफिक विधा के स्तम्भ कलाकार हैं गोपाल दत्त शर्मा: अवधेश मिश्र

लखनऊ उत्तर प्रदेश के कलाकार अवधेश मिश्रा के अनुसार- गोपाल दत्त शर्मा ग्राफिक विधा के स्तंभ कलाकरों में से एक रहे है। इनकी प्रारंभिक कला लैंडस्केप पेंटर के रूप में उभरी। इन्होंने पॉटरी, मूर्तियों जिनमें टेराकोटा, और मार्बल सीमेंट , लिनोकट, एक्वाटिंट, आदि में प्रयोग किया।

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ छापाकार जय कृष्ण अग्रवाल , कला आलोचक अखिलेश निगम, प्रिंटमेकर मनोहर लाल भूंगरा इत्यादि ने भी शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

कला व शिल्प महाविद्यालय लखनऊ के वर्तमान डीन श्री आलोक कुमार कुशवाहा ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा - गहरे दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि श्री गोपाल दत्त शर्मा जी नही रहे। हमारे कालेज के पूर्व छात्र व विशिष्ट शिक्षक के रूप में श्री गोपाल दत्त शर्मा एक अभ्यास प्रिंट निर्माता थे।

इस दुःखद निधन पर टीजीटी पीजीटी कला की तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि...

अन्य:

उत्तर प्रदेश के अन्य प्रमुख छापाकारों में- जयकृष्ण अग्रवाल, दीपक बनर्जी, श्याम शर्मा ,मनोहर लाल प्रमुख हैं।

Post a Comment

और नया पुराने