प्रसिद्ध मोनालिसा की एक प्रतिकृति नकल पेंटिंग 3.5 मिलियन डॉलर में बिकी: पढ़े पूरी खबर

  • हाईलाइट:
  • मोनालिसा की यह पेंटिंग 25 करोड़ में बिकी 
  • इस पेंटिंग का नाम "हैकिंग मोनालिसा" रखा गया हैं

Photo Credit: Reuters


25 करोड़ की पेंटिंग:

फ्रांस में क्रिस्टीज आक्सन हाउस ( Christie's Auction House) की एक नीलामी में  लियोनार्डो द विंची की मशहूर पेंटिंग मोनालिसा की एक नकल (कॉपीवर्क) पेंटिंग करीब 3.5 मिलियन डॉलर करीब (25 करोड़ रुपये) में बिकी हैं।

NHK World के रिपोर्ट के अनुसार यह पेंटिंग क्रिस्टीज की नीलामी में अनुमान से ज्यादा 10 गुना अधिक दाम में बिकी।

कैनवास पर बनी हैं यह पेंटिंग:

मोनालिसा की ओरिजनल पेंटिंग लियोनार्डो द विंची ने लकड़ी के पैनल पर बनाई थी, जबकि यह पेंटिंग कैनवास पर बनी हैं।

1600 के दशक में लियोनार्डो द विंची द्वारा बनाई गई मोनालिसा की यह पेंटिंग लगभग सौ साल बाद उसी का प्रतिरूप (नकल) चित्र बनाया गया जो पेरिस लौवरे (Paris Louvre)  में लटका हुआ हैं।

इस नकल पेंटिंग का नाम " हैकिंग मोनालिसा" (Hekking Mona Lisa) रखा गया हैं। 

यह भी पढ़े 👉 लियोनार्डो की असली पेंटिंग मोनालिसा के बारे में

इस नकल पेंटिंग को फ्रांसीसी कला संग्रहकर्ता रेमंड हैकिंग 1950 के दशक में एक प्राचीन वस्तुओं की दुकान से खरीद कर लाये थे। 

बता दे की इस पेंटिंग को इटली के किसी गुमनाम कलाकार द्वारा बनाया गया। 

Post a Comment

और नया पुराने