राज्य ललित कला अकादमी उ. प्र. द्वारा पांच दिवसीय मूर्तिकला एवं चित्रकला कार्यशाला प्रारंभ

 


राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश (संस्कृति विभाग उ.प्र.) कला रंग कार्यक्रम के अंतर्गत लखनऊ में पांच दिवसीय मूर्तिकला एवं चित्रकला कार्यशाला प्रारंभ हो रही है।

इस कार्यशाला का विषय हैं " अवध के रंग-ललित कला के संग"

अवधि: 8 मार्च से 12 मार्च 2021 तक हैं।

समय: नित्य अपराह्न 3 बजे से सायं 5 बजे तक।

प्रशिक्षक: श्री अजय प्रजापति ( वरिष्ठ मूर्तिकार), श्री राजेन्द्र प्रसाद ( वरिष्ठ चित्रकार, वाश)

संयोजक: श्री पुनीत स्वर्णकार (स. सूत्र- 7985654195)

स्थान: अकादमी परिसर , लाल बारादरी भवन , ललित कला अकादमी मार्ग, कैसर बाग ( निकट पुराना हाइकोर्ट) , लखनऊ।

नोट:

1- कार्यशाला निःशुल्क रहेगी।

2- पंजीकरण 07 मार्च 2021 की  सायं 6:00 बजे तक मान्य होगा।

3- समस्त प्रतिभागियों को अकादमी द्वारा प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

4- कार्यशाला के पंजीकरण हेतु फॉर्म अकादमी की वेबसाइट www.fineartakademiup.nic.in से डाऊनलोड अथवा अकादमी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता हैं।

5- एक प्रतिभागी सिर्फ एक कार्यशाला में प्रतिभाग कर सकता  हैं।

डाऊनलोड फॉर्म- 👉PDF

______________________________________________

ध्यान दें: लखनऊ के अलावा मथुरा में भी कार्यशाला प्रारंभ हो रही हैं, जो इस प्रकार हैं-

राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश (संस्कृति विभाग उ.प्र.) कला रंग कार्यक्रम के अंतर्गत मथुरा में पांच दिवसीय मूर्तिकला एवं चित्रकला कार्यशाला प्रारंभ हो रही है।

इस कार्यशाला का विषय हैं " कृष्ण के रंग-बृज के संग"

अवधि: 11 मार्च से 15 मार्च 2021 तक हैं।

समय: नित्य अपराह्न 3 बजे से सायं 5 बजे तक

प्रशिक्षक: श्री कमलेश्वर वर्मा  ( चित्रकार), श्री योगेंद्र कुमार मौर्य ( मूर्तिकार)

संयोजक: श्री अनिल सोनी (स. सूत्र- 8218410650)

स्थान: संस्कृति ग्राम, वृन्दावन, मथुरा।

नोट:

1- कार्यशाला निःशुल्क रहेगी।

2- पंजीकरण 10 मार्च 2021 की  सायं 6:00 बजे तक मान्य होगा।

3- समस्त प्रतिभागियों को अकादमी द्वारा प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

4- कार्यशाला के पंजीकरण हेतु फॉर्म अकादमी की वेबसाइट www.fineartakademiup.nic.in से डाऊनलोड अथवा अकादमी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता हैं।

5- एक प्रतिभागी सिर्फ एक कार्यशाला में प्रतिभाग कर सकता  हैं।

डाऊनलोड फॉर्म-  👉PDF FORM



Post a Comment

और नया पुराने