कला के पदों पर बंपर भर्ती: शिक्षकों की 1500 से ज्यादा वैकेंसी TRB Recruitment 2021

 


तमिलनाडु के शिक्षक भर्ती बोर्ड ने आर्ट, म्यूजिक, फिजिकल एजुकेशन और क्राफ्ट सहित कई विषयों के लिए शिक्षकों की भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 1500 से अधिक शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाना है.

चयन:

कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के जरिए होगा.

आवेदन ऑनलाइन करना है. अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती बोर्ड की वेबसाइट trb.tn.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की तिथि- 31 मार्च 2021

आवेदन की अंतिम तिथि- 25 अप्रैल 2021

लिखित परीक्षा- 27 अगस्त 2021

आवेदन शुल्क- 

सामान्य वर्ग -  500 रुपये, 

एससी/एससीए/एसटी और दिव्यांग- 250 रुपये.

पदों का विवरण:

कुल पद- 1598

फिजिकल एजुकेशन- 801

आर्ट मास्टर- 365

क्रॉफ्ट इंस्ट्रक्टर (सिलाई)- 341

म्युजिक टीचर- 91

योग्यता:

क्रॉफ्ट इंस्ट्रक्टर- 12वीं पास होने के साथ निडिल वर्ग व ड्रेस मेकिंग व एंब्रॉयडरी में सर्टिफिकेट कोर्स/कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग व ड्रेस मेकिंग में डिप्लोमा

आर्ट मास्टर - 12वीं पास होने के साथ ड्राइंग एवं पेंटिंग में डिग्री या कॉमर्शियल आर्ट में डिप्लोमा👇



चयन प्रक्रिया:

चयन के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी. इसमें चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी.

परीक्षा पैटर्न:

परीक्षा 2:30 घंटे की होगी.

95 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.

प्रत्येक प्रश्न एक-एक अंक का होगा.

परीक्षा पास करने के लिए सामान्य वर्ग को कम से कम 40%, एससी व एससीए को 35% और एसटी को 30% अंक हासिल करने होंगे.

प्रश्न पत्र तमिल और अंग्रेजी भाषा में होंगे.

डाऊनलोड फुल नोटिफिकेशन- PDF

Art News- join👉 टेलीग्राम

Post a Comment

और नया पुराने