राज्य ललित कला अकादमी द्वारा ' ललित कला के रंग कृष्ण लीला के संग' विषयक ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता: LKA UP

 


राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश द्वारा ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। जिसका विषय हैं- " ललित कला के रंग कृष्ण लीला के संग" । 

इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग ( 40 वर्ष से कम आयु के कलाकार) और वरिष्ठ वर्ग ( 40 वर्ष या उससे अधिक आयु के कलाकार भाग ले सकते हैं। 

कलाकृति भेजने की अंतिम तिथि - 29 जनवरी सायं 5 बजे तक

मार्गदर्शक नियम :

अकादमी द्वारा आयोजित ललित कला के रंग कृष्ण लीला के संग विषयक प्रतियोगिता के मार्गदर्शक नियम इस प्रकार है : 

1 . इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ आयु वर्ग ( 40 वर्ष ) , वरिष्ठ आयु वर्ग ( 40 वर्ष या उससे ऊपर ) के कलाकार प्रतिभाग कर सकते हैं । 

2 . इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा दिनांक 25 से 29 जनवरी , 2021 तक विषयानुरूप कलाकृति का सृजन कर दिनांक 29 जनवरी , 2021 को ही सायं 05:00 बजे तक अपनी प्रविष्ट अकादमी की ई - मेल lalitkalaup@gmail.com पर भेज सकते हैं । निर्धारित तिथि व समय के उपरान्त प्राप्त प्रविष्टयाँ स्वीकार नहीं की जायेंगी । प्रतिभागी द्वारा चित्रांकन ए -3 साइज कागज अथवा 1.5 x 2 फिट कैनवास पर किया जा सकता है । 

4 . प्रतियोगिता के लिए चित्र सृजन करते हुए 01 फोटो भेजना अनिवार्य है । 

5 . "ललित कला के रंग कृष्ण लीला के संग" विषयक सृजित चित्र का फोटो न्यूनतम 4 या 5 एमबी जेपीजी फॉर्मेट में प्रेषित किया जाना अनिवार्य है । इस प्रतियोगिता के फार्म में मांगी गयी सभी सूचनाएं पूर्ण रूप से भरकर जेपीजी माध्यम से भेजना होगा । 

6 . प्रतिभागियों से प्राप्त प्रविष्टयों से प्रदर्शनी हेतु कलाकृतियों का चयन विषय के अनुरूप एवं उत्कृष्टता के आधार पर अकादमी द्वारा गठित निर्णायक समिति द्वारा किया जायेगा । प्रदर्शनी हेतु चयनित प्रविष्टयों में से अकादमी द्वारा गठित निर्णायक समिति द्वारा पाँच उत्कृष्ट कलाकृतियों को कनिष्ठ वर्ग एवं पाँच वरिष्ठ वर्ग पुरस्कार हेतु कलाकृतियों का चयन किया जायेगा । 

7 . पुरस्कार हेतु चयनित कलाकृतियों के कलाकारों को कनिष्ठ वर्ग में रूपये 5,000 / - प्रति एवं वरिष्ठ वर्ग में रूपये 10,000 / - प्रति की नगद धनराशि , प्रमाण - पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जायेगा । 

8 . प्रतियोगिता से प्रदर्शनी हेतु चयनित कलाकृतियों की ऑनलाइन प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा , जिसे अकादमी की वेबसाईट- fineartakademiup.nic.in के होम पेज पर साइड मेन्यू में Online Exhibition पर क्लिक कर देखा जा सकेगा । 

9 . पुरस्कार हेतु चयनित कृति को प्रतिभागी द्वारा अकादमी को मूल रूप में उपलब्ध कराना होगा । प्रदर्शनी हेतु चयनित कलाकृति की अनुकृति प्रदर्शनी हेतु तैयार करने का अधिकार अकादमी को होगा । 

10 . प्रदर्शनी हेतु चयनित प्रविष्टियों के कलाकारों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्रेषित किया जायेगा । 

 


नोट : - 

●सृजित कलाकृति का हाई रिज्यूलेशन फोटो , कलाकृति सृजित करते हुए फोटो एवं फार्म सहित तीनों को जेपीजी फॉर्मेट में एक अटैचमेन्ट करके अकादमी की ई - मेल lalitkalaup@gmail.com पर भेजा जाए- 

●एक कलाकार द्वारा केवल एक ईमेल में ही समस्त सामग्री प्रेषित की जाए ईमेल के विषय में कृष्ण लीला ' प्रदर्शनी लिखा जाए।

सचिव 

राज्य ललित कला अकादमी , उत्तर प्रदेश

Download FormPDF FORM

Post a Comment

और नया पुराने