राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश, अकादमी के रचनात्मक कला केंद्र में चित्रकला (6 माह) और फोटोग्राफी (3 माह) में प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित करता हैं।
चित्रकला हेतु प्रशिक्षण :
1. उद्देश्य : कला प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के ध्येय से सृजनात्मक कार्य यथासम्भव सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाना ।
2. प्रवेश : कला में अभिरूचि रखने वाले निर्धारित प्रवेश पत्र पर आवेदन कर सकते हैं । प्रवेश के लिये इस हेतु गठित उपसमिति की संस्तुति आवश्यक होगी ।
3.आयु : न्यूनतम 18 वर्ष
4.विषय: चित्रकला आवेदक को प्रवेश दिया जायेगा उसके लिये कार्य की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी प्रशिक्षण कार्यक्रम का कोई निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं है।
5. प्रवेश सं : प्रवेश सं. - चित्रकला में 15 दिये जायेंगे । विशेष परिस्थितियों में प्रवेश की संख्या बढ़ायी जा सकती है ।
6. कार्य अवधि : एक विषय में 6 माह तक अथवा विशेष परिस्थितियों में उपसमिति कार्य अवधि को बढ़ाये जाने पर विचार कर सकती हैं । कार्य दिवसों में अपराहन 2.30 से सायं 5.00 बजे तक
7. कार्य दिवस : प्रत्येक बैच द्वारा एक - एक दिन छोड़कर सप्ताह में तीन दिन प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकेगा ।
8. प्रवेश प्रक्रिया : प्रवेश प्रक्रिया उपसमिति द्वारा निश्चित की जायेगी । आवश्यकता पड़ने पर कलाकारों का साक्षात्कार भी लिया जा सकता है ।
( अ ) सत्र : जनवरी से जून • जुलाई से दिसम्बर में प्रवेश छ : माह के लिये दिया जा सकता है ।
( ब ) प्रवेश के समय रु . 1000 / - प्रतिमाह की दर से छः माह की फीस 6000 / - तथा रु .500 / सिक्योरिटी राशि कुल रु . 6500 / - ( रुपये छः हजार पांच सौं ) मात्र एवं 18 प्रतिशत GST देय होगी । इसमें सिक्योरिटी राशि रु .500 / - केन्द्र को छोड़ते समय इंस्ट्रक्टर की संस्तुति पर वापस कर दी जायेगी ।
( स ) प्रवेश प्रपत्र का मूल्य रु . 100 / - प्रति ।
( द ) प्रशिक्षार्थियों को रु . 50 / - प्रति सत्र किराये पर सेल्फ की सुविधा अलग से उनकी मांग पर उपलब्ध है ।
9. सुविधा : चित्रकला के लिये इंजिल्स , स्टैण्ड आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी । शेष आवश्यक सामग्री की व्यवस्था कलाकार को अपनी ओर से करनी होगी ।
सामान्य नियम:
( 1 ) कलाकार को केन्द्र में अनुशासन का पालन करना होगा । ऐसा न करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही / प्रवेश निरस्त किया जा सकता है ।
( 2 ) केन्द्र में प्रवेश दिये जाने या न दिये जाने का पूर्ण अधिकार अकादमी के पास सुरक्षित होगा ।
( 3 ) कलाकार द्वारा केन्द्र में लाये जाने वाले सामान की जिम्मेदारी उसकी अपनी ही होगी ।
( 4 ) आवश्यकता पड़ने पर नियमों में परिवर्तन का अधिकार अकादमी के पास सुरक्षित रहेगा ।
( 5 ) प्रवेश प्रदान करने के पश्चात बिना कारण बताये किसी का भी प्रवेश निरस्त किया जा सकता है । इस संबंध में अध्यक्ष , सचिव , राज्य ललित कला अकादमी , उ 0 प्र 0 का निर्णय अंतिम होगा ।
डाउनलोड फॉर्म- 👉FORM PDF
फोटोग्राफी हेतु प्रशिक्षण:
फोटोग्राफी हेतु प्रशिक्षण-
त्रैमासिक फोटोग्राफी में प्रशिक्षण हेतु आवेदन -
सत्र प्रारंभ- 15 जनवरी 2021 से
सत्र अवधि- 3 माह
स्थान- लाल बारादरी भवन ,निकट पुराना हाइकोर्ट कैसरबाग लखनऊ
नोट- 18 वर्ष से अधिक आयु रखने वाले अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन पत्र दिनांक 10 जनवरी 2021 तक , कार्य दिवसों एवं कार्यालय समय में लाल बारादरी भवन निकट पुराना हाइकोर्ट कैसरबाग लखनऊ से प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं।
डाऊनलोड फॉर्म-👉 FORM PDF
राज्य ललित कला अकादमी उ.प्र. (संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश) दूरभाष: 0522- 2616033
एक टिप्पणी भेजें