राज्य ललित कला अकादमी उ. प्र. द्वारा चित्रकला और फोटोग्राफी में प्रशिक्षण हेतु आवेदन: LKA UP 2021


राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश, अकादमी के रचनात्मक कला केंद्र में चित्रकला (6 माह) और फोटोग्राफी (3 माह) में प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित करता हैं।

चित्रकला हेतु प्रशिक्षण :

1. उद्देश्य : कला प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के ध्येय से सृजनात्मक कार्य यथासम्भव सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाना ।

2. प्रवेश :  कला में अभिरूचि रखने वाले निर्धारित प्रवेश पत्र पर आवेदन कर सकते हैं । प्रवेश के लिये इस हेतु गठित उपसमिति की संस्तुति आवश्यक होगी ।  

3.आयु : न्यूनतम 18 वर्ष  

4.विषय: चित्रकला आवेदक को प्रवेश दिया जायेगा उसके लिये कार्य की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी प्रशिक्षण कार्यक्रम का कोई निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं है।

5. प्रवेश सं : प्रवेश सं. - चित्रकला में 15 दिये जायेंगे । विशेष परिस्थितियों में प्रवेश की संख्या बढ़ायी जा सकती है । 

6. कार्य अवधि : एक विषय में 6 माह तक अथवा विशेष परिस्थितियों में उपसमिति कार्य अवधि को बढ़ाये जाने पर विचार कर सकती हैं । कार्य दिवसों में अपराहन 2.30 से सायं 5.00 बजे तक 

7. कार्य दिवस : प्रत्येक बैच द्वारा एक - एक दिन छोड़कर सप्ताह में तीन दिन प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकेगा । 

8. प्रवेश प्रक्रिया : प्रवेश प्रक्रिया उपसमिति द्वारा निश्चित की जायेगी । आवश्यकता पड़ने पर कलाकारों का साक्षात्कार भी लिया जा सकता है । 

( अ ) सत्र : जनवरी से जून • जुलाई से दिसम्बर में प्रवेश छ : माह के लिये दिया जा सकता है । 

( ब ) प्रवेश के समय रु . 1000 / - प्रतिमाह की दर से छः माह की फीस 6000 / - तथा रु .500 / सिक्योरिटी राशि कुल रु . 6500 / - ( रुपये छः हजार पांच सौं ) मात्र एवं 18 प्रतिशत GST देय होगी । इसमें सिक्योरिटी राशि रु .500 / - केन्द्र को छोड़ते समय इंस्ट्रक्टर की संस्तुति पर वापस कर दी जायेगी । 

( स ) प्रवेश प्रपत्र का मूल्य रु . 100 / - प्रति । 

( द ) प्रशिक्षार्थियों को रु . 50 / - प्रति सत्र किराये पर सेल्फ की सुविधा अलग से उनकी मांग पर उपलब्ध है । 

9. सुविधा : चित्रकला के लिये इंजिल्स , स्टैण्ड आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी । शेष आवश्यक सामग्री की व्यवस्था कलाकार को अपनी ओर से करनी होगी ।  

सामान्य नियम:

( 1 ) कलाकार को केन्द्र में अनुशासन का पालन करना होगा । ऐसा न करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही / प्रवेश निरस्त किया जा सकता है । 

( 2 ) केन्द्र में प्रवेश दिये जाने या न दिये जाने का पूर्ण अधिकार अकादमी के पास सुरक्षित होगा । 

( 3 ) कलाकार द्वारा केन्द्र में लाये जाने वाले सामान की जिम्मेदारी उसकी अपनी ही होगी । 

( 4 ) आवश्यकता पड़ने पर नियमों में परिवर्तन का अधिकार अकादमी के पास सुरक्षित रहेगा । 

( 5 ) प्रवेश प्रदान करने के पश्चात बिना कारण बताये किसी का भी प्रवेश निरस्त किया जा सकता है । इस संबंध में अध्यक्ष , सचिव , राज्य ललित कला अकादमी , उ 0 प्र 0 का निर्णय अंतिम होगा ।

डाउनलोड फॉर्म- 👉FORM PDF

फोटोग्राफी हेतु प्रशिक्षण:

फोटोग्राफी हेतु प्रशिक्षण-

त्रैमासिक फोटोग्राफी में प्रशिक्षण हेतु आवेदन -

सत्र प्रारंभ- 15 जनवरी 2021 से

सत्र अवधि- 3 माह

स्थान- लाल बारादरी भवन ,निकट पुराना हाइकोर्ट कैसरबाग लखनऊ

नोट- 18 वर्ष से अधिक आयु रखने वाले अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन पत्र दिनांक 10 जनवरी 2021 तक , कार्य दिवसों एवं कार्यालय समय में लाल बारादरी भवन निकट पुराना हाइकोर्ट कैसरबाग लखनऊ से प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं।



डाऊनलोड फॉर्म-👉 FORM PDF

राज्य ललित कला अकादमी उ.प्र. (संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश) दूरभाष: 0522- 2616033

Post a Comment

और नया पुराने