अंतराष्ट्रीय सैंड आर्ट फेस्टिवल (रेत कला) शुरू हुआ: International Sand Art Festival 2020

 


9वां अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्ट महोत्सव (रेत कला)(International Sand Art Festival) 2 दिसंबर 2020 को ओडिशा के पुरी जिले के कोणार्क के प्रसिद्ध चंद्रभागा तट (बीच) पर शुरू हुआ। 

●इस महोत्सव में देशभर के लगभग 70 कलाकार हिस्सा ले रहे हैं।  

●इस महोत्सव में भारतीयों कलाकारों के साथ साथ विदेशी कलाकार भी भाग लेते हैं।

●जाने माने विश्व - प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक को महोत्सव का मुख्य क्यूरेटर नियुक्त किया गया है। जो इस महोत्सव के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। 

●यह महोत्सव 5 दिसंबर तक चलेगा।

इस महोत्सव में रेत कलाकारों द्वारा रेत की मूर्तियां उकेरी जाती हैं। और सर्वश्रेष्ठ कार्य को पुरस्कृत किया जाता हैं।

नोट- 

📝आने वाले एग्जाम में कुछ इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

Q. हाल ही में इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल कहा मनाया गया?

या 

2020 का इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल कहा मनाया गया? 

A- उड़ीसा

B- राजस्थान

C- हरियाणा

D- तमिलनाडु

Ans- उड़ीसा 

Post a Comment

और नया पुराने