बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की डॉ कनु प्रिया (असिस्टेंट प्रोफेसर' कला इतिहास विभाग) की कलाकृति ''ऋतुसम्हारचित्रम'' को कला क्षेत्र में प्रतिष्ठित कालिदास सम्मान प्रदान किया गया है।
''ऋतुसम्हारचित्रम'' पेंटिंग
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिये जाने वाले इस सम्मान के तहत एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र, शाल, श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह दिया गया।
27 नवंबर 2020 को उज्जैन में आयोजित समारोह में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।
BHU ने अपने ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी।
डॉ कनु प्रिया (असिस्टेंट प्रोफेसर) कला इतिहास विभाग,#BHU, की कलाकृति 'ऋतुसम्हारचित्रम' को कला क्षेत्र में प्रतिष्ठित कालिदास सम्मान प्रदान किया गया है।मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिये जाने वाले इस सम्मान के तहत एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र, शाल, श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह दिया गया। pic.twitter.com/oWEwazL1fC
— BHU Official (@bhupro) November 28, 2020
कला के क्षेत्र में कालिदास सम्मान प्राप्त करने वाले चित्रकार, मूर्तिकारों की लिस्ट देखे।
1- के . जी . सुब्रमण्यम (1981-82)
2- रामकुमार (1985-86)
3- एन . एस . बेंद्रे (1986-87)
4- एम . एफ . हुसैन (1987-88)
5- तैयब मेहता (1988-89)
6- वी . एस . गोयतोंडे (1989-90)
7- जगदीश स्वामीनाथन (1991-92)
8- एस . एच . रजा (1992-93)
9- भूपेन खक्कर (1996-97)
10- एफ . एन . सूजा (1999-2000)
11- शंखो चौधरी मूर्तिकार (2000-01)
12- जोगेन चौधरी (2001-02)
13- जी . एम . शेख (2002-03)
14- हिम्मत शाह मूर्तिकार (2003-04)
15- नागजी पटेल मूर्तिकार ( 2004-05)
16- मंजित बाबा (2005-06)
17- शांति दवे (2006-07 )
18- सतीश गुजराल (2007-08)
19- जय राम पटेल (2008-09)
20- अंजली इला मेनन ( 2017-18)
21- ए. रामचन्द्रन ( 2017-18)
22- डॉ. कनु प्रिया (2020)
●चित्रकला से जुड़े हमें फॉलो करें।
टेलीग्राम , इंस्टाग्राम , ट्विटर , यूट्यूब ,
फेसबुक ,
एक टिप्पणी भेजें