97 फिट कैनवास पर 51 कलाकारों द्वारा चित्रांकन एवं मूर्ति सृजन:राज्य ललित कला अकादमी उ.प्र LKA

 


भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी की 97वीं-2020 जयंती के अवसर पर संगीत नाटक अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ में ललित कला अकादमी द्वारा चित्रांकन एवं क्ले मूर्तिशिल्प शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 51 कलाकारों द्वारा 97 फीट के कैनवास पर चित्रांकन एवं मूर्ति सृजन हो रहा हैं। इस शिविर का समापन 24 दिसंबर को होगा।इसके बाद चित्रांकन एवं क्ले मूर्तिशिल्प शिविर में सृजित चित्रों एवं मूर्तियों की प्रदर्शनी लोक भवन में 25 दिसंबर 2020 को लगाई जाएगी।


अकादमी के अध्यक्ष सीताराम कश्यप जी ने बताया कि अकादमी की ओर से भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्‍व एवं कृतित्व/विकास पथ पर उत्तर प्रदेश पर आधारित ऑनलाइन प्रदेश स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें  से चयनित कृतियों की ऑनलाइन प्रदर्शनी 25 दिसंबर को लगाई जाएगी। जिसमें प्रदेश के लगभग 50 कलाकारों ने हिस्‍सा लिया।




वीडियो साभार- संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश

Post a Comment

और नया पुराने