1- ' प्रणय दूत' चित्र चित्रित है ?
A- अवनीन्द्र नाथ टैगोर
B- रवीन्द्र नाथ टैगोर
C- गगनेन्द्र नाथ टैगोर
D- नंदलाल बोस
ANSWER- C
2- पहाड़ी चित्रकला में " रसमंजरी" का अंकन किस शैली में हुआ हैं?
A- कांगड़ा
B- गुलेर
C- गढ़वाल
D- बसोहली
ANSWER- D
3- "कनिष्क" मूर्ति किस काल मे बनी थी?
A- गुप्त काल
B- कुषाण काल
C- शुंग काल
D- मौर्य काल
ANSWER- B
4- उदयगिरि और खंडगिरि की गुफाएं किस काल की हैं?
A- गुप्त काल
B- मौर्य काल
C- कुषाण काल
D- शुंग काल
ANSWER- D
5- मोटी व नाटी मानव आकृतियाँ किस शैली की हैं ?
A- मेवाड़
B- किशनगढ़
C- बूंदी
D- अजंता
ANSWER- A
6- " विष्णु धर्मोत्तर पुराण " किस काल का हैं ?
A- मौर्य काल
B- गुप्त काल
C- शुंग काल
D- कुषाण काल
ANSWER- B
7- डेविड की पेंटिंग '' सुकरात की मृत्यु " किस कलावाद के अंतर्गत आती हैं ?
A- यथार्थवाद
B- शास्त्रीयवाद
C- नव शास्त्रीयवाद
D- उत्तर यथार्थवाद
ANSWER- C
8- होशंगाबाद किस नदी के तट पर स्थित हैं?
A- नर्मदा
B- कावेरी
C- गंगा
D- यमुना
ANSWER- A
9- उस्ताद मंसूर की श्रेष्ठ कृतियाँ हैं?
A- टर्की काक
B- मोर-मोरनी
C- लाल फूलो का समूह
D- ये सभी
ANSWER- D
10- " शेख फूल सूफी संत " किसने चित्रित किया?
A- मंसूर
B- बिशन दास
C- अकारिजा
D- अब्दुसमद
ANSWER- B
-बिशनदास जहांगीर काल का श्रेष्ठ कलाकार था और इसका यह चित्र "भारत कला भवन वाराणसी" में संग्रहित है
11- डोगरा आर्ट गैलरी कहां हैं ?
A- श्रीनगर
B- जम्मू
C- चम्बा
D- उत्तर प्रदेश
ANSWER- B
12- इनमे से कौन सा कलाकार अपनी कला में जूट माध्यम का प्रयोग करता था?
A- मीरा मुखर्जी
B- मृणालनी मुखर्जी
C- गोगी सरोजपाल
D- अंजलि इला मेनन
ANSWER- B
13- यामिनी रॉय की प्रसिद्ध कृति " माँ एवं शिशु " चित्र का माध्यम है?
A- टेम्परा
B- वाश
C- कैनवास पर तैल रंग
D- कैनवास पर टेम्परा
ANSWER- C
14- " कांट्रा " पत्रिका के संपादक कौन थे?
A- जे. स्वामीनाथन
B- मनोहर कौल
C- रजा
D- नंदलाल बोस
ANSWER- A
-जे. स्वामीनाथन " ग्रुप 1890 " के संस्थापक थे. जिसकी स्थापना 1963 में दिल्ली में हुई थी.
15- अमरनाथ सहगल किस रूप में प्रसिद्ध है?
A- मूर्तिकार
B- गायक
C- नृत्य रचनाकार
D- कलाकार
ANSWER- A
-अमरनाथ सहगल जाने माने मूर्तिकार , चित्रकार, कवि और कला शिक्षक थे. मुख्यतया उन्होंने अपनी कला का माध्यम मूर्तियों को बनाया. मरणोपरांत भारत सरकार ने 2008 में इन्हें " पद्मभूषण " सम्मान से अलंकृत किया था.
16- देवी प्रसाद रॉय चौधरी किस संस्था में अध्यापक थे?
A- जे जे स्कूल ऑफ आर्ट बम्बई
B- गवर्नमेंट कालेज ऑफ आर्ट मद्रास
C- गवर्नमेंट कालेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट कलकत्ता
D- कालेज ऑफ आर्ट नई दिल्ली
ANSWER- B
17- "Jallianwala Bagh-Symbol of Urge for Freedom " के चित्रकार का नाम बताईये?
A- F. N. सूजा
B- के. एस. कुलकर्णी
C- बिमल दास गुप्ता
D- प्राणनाथ मागो
ANSWER- D
-प्राणनाथ मागो पंजाब के रहने वाले थे.वह चित्रकार कला समीक्षक थे. इन्होंने कुछ समय तक आल इंडिया हैंडी क्राफ्ट बोर्ड , दिल्ली में आलेखन विभाग के निदेशक के रूप में कार्य किया था.
18- सेरामिक क्या है?
A- सीमेंट का मिश्रण
B- अग्नि में पकाया हुआ मिट्टी का पात्र
C- प्रस्तर चूर्ण
D- प्लास्टर का मिश्रण
ANSWER- B
19- बूंदी शैली के चित्रों में किस प्रकार का रंग अधिक प्रयोग किया गया?
A- खनिज रंग
B- जलरंग
C- सोना-चांदी रंग
D- रासायनिक रंग
ANSWER- C
-इस शैली में अधिकांश लाल, पीला, एवं सोने चांदी के रंगों का प्रयोग किया गया है.
20- ज्योत्स्ना भट्ट किसके लिए प्रसिद्ध है?
A- चित्रकला
B- ग्राफिक
C- वास्तुकला
D- सिरेमिक्स
ANSWER- D
-ज्योत्स्ना भट्ट एक ख्याति प्राप्त सिरेमिक आर्टिस्ट है. अभी हाल ही में 11 जुलाई 2020 को इनका देहांत हो गया .
एक टिप्पणी भेजें