◆26 नवम्बर 2020 को राष्ट्रीय ललित कला अकादमी की नई दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सामान्य परिषद की बैठक हुई। जिसमें डॉ. नंद लाल ठाकुर को सर्वसम्मति से ललित कला अकादमी का नया उपाध्यक्ष चुना गया।
◆इस सामान्य परिषद की बैठक में कार्यकारी बोर्ड सदस्य के रूप में जो चुने गए उनकी लिस्ट इस प्रकार हैं-
●सुमन मजूमदार ( त्रिपुरा)
●डॉ. रिचा कम्बोज ( उत्तराखंड)
●डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा ( उत्तर प्रदेश )
●किशोर कुमार दास (असम)
●मारुति शिल्के (महाराष्ट्र)
●सीएस कृष्णा शेट्टी (कर्नाटक)
●गीता हडसन (तमिलनाडु)
●निरुपमा टोंक (गुजरात)
●अंकुश कुमार देवांगन (छत्तीसगढ़)
◆सामान्य परिषद की बैठक में कई और महत्वपूर्ण फैसले हुए-
1- सामान्य परिषद के सदस्यों और अध्यक्ष का कार्यकाल 3 से बढ़ाकर 5 साल करने का प्रस्ताव पास हुआ।
2- अहमदाबाद (गुजरात), पुणे (महाराष्ट्र), अगरतला (त्रिपुरा) और हुबली (कर्नाटक) में ललित कला के नए क्षेत्रीय केंद्र खोलने की घोषणा हुई।
3- छात्रवृत्ति और पुरस्कार राशि बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।
◆अकादमी के अध्यक्ष उत्तम पाचारने जी ने बताया कि ललित कला अकादमी की सामान्य परिषद की बैठक पूरे 9 साल बाद हो पाई हैं।
जनरल काउंसिल मीटिंग की कुछ फोटोज-
फोटो साभार- ललित कला अकादमी
◆चित्रकला, आदि से सम्बंधित सभी खबरें- फॉलो करे-👉 टेलीग्राम , फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब
एक टिप्पणी भेजें