राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश ( संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश शासन ) द्वारा आयोजित कला रंग कार्यक्रम के अंतर्गत पाँच दिवसीय वर्चुअल ऑनलाइन मूर्तिकला कार्यशाला का निःशुल्क आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर 2 से 6 दिसम्बर 2020 तक होना निश्चित किया गया है।
प्रतिभाग करने के लिए आवश्यक निर्देश -
1- "क्या कहती सरयू धारा" विषय पर आधारित रामायण के पात्र या अयोध्या कला व संस्कृति सम्बंधित ही मूर्तिकला कार्यशाला का आयोजन होगा।
2- वर्चुअल / ऑफलाइन के लिए इच्छुक कलाकार - सागर कला भवन, अयोध्या में निर्धारित समय प्रातः 11 से सायं 3 बजे तक मूर्तिकला कार्यशाला में निःशुल्क प्रतिभाग ले सकते हैं।
3- ऑनलाइन के लिए इच्छुक कलाकार अपना फ़ोटो, नाम, पूरा पता, मूर्तिकला वर्किंग फ़ोटो, निर्मित मूर्ति की फ़ोटो, मूर्ति की साइज, टाइटल, मीडियम आदि ईमेल s.b.sagarartinstitute@gmail.com तथा व्हाट्सएप 8874478080 दोनों पर भेजकर निःशुल्क प्रतिभाग कर सकते हैं।
4- कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र राज्य ललित कला अकादमी द्वारा ऑनलाइन प्रदान किया जाएगा।
5- कार्यशाला का शुभारम्भ 2 दिसम्बर को मुख्य अतिथि के रूप में राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष श्री सीताराम कश्यप जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष श्री गिरीश चन्द्र जी तथा सचिव डॉ. यशवंत सिंह राठौर जी, संस्कार भारती, के संयोजक श्री हरीश कुमार श्रीवास्तव जी के करकमलों द्वारा होगा तथा कार्यशाला के समापन के बाद सृजित कृतियों की वर्चुअल प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
नोट-
1- कार्यशाला में प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षक के रूप में मूर्तिकार प्रवीण कुमार तथा अन्य जिला व राज्यों से विशिष्ट मूर्तिकार अतिथि प्रशिक्षक के रूप में कार्यशाला हेतु पंजीकृत कलाकारों की सूची के साथ सादर आमंत्रित हैं ।
2- ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 1 दिसम्बर 2020 समय 5 बजे तक।
अधिक जानकारी के लिए सागर कला भवन, नाका, चुंगी, फैज़ाबाद, अयोध्या, उत्तर प्रदेश से सम्पर्क कर सकते हैं।
संयोजक- एस. बी. सागर प्रजापति, कला निदेशक, सागर कला भवन, अयोध्या मो. न. 8874478080
डॉ यशवंत सिंह राठौर ,सचिव (राज्य ललित कला अकादमी, उ. प्र.)
एक टिप्पणी भेजें