उत्तर प्रदेश सरकार ने संस्कृति विभाग के अधीन राज्य ललित कला अकादमी, भारतेंदु नाट्य अकादमी , संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष, व सदस्यों को मनोनीत किया हैं।
◆राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ:
●अध्यक्ष- सीताराम कश्यप (लखनऊ के )
●उपाध्यक्ष- गिरीश चन्द्र उपाध्याय (सीतापुर के )
●सदस्य- नवीन श्रीवास्तव (बस्ती से), गुलाब सिंह(कानपुर) , ईश्वर चंद्र गुप्ता(अलीगढ़) , अमित कुमार ( मऊ), सुनील कुशवाहा( वाराणसी) , और सहारनपुर के प्रवीण सैनी।
◆भारतेंदु नाट्य अकादमी:
●अध्यक्ष- रवि शंकर खरे (गोरखपुर)
◆उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी:
●अध्यक्ष- पद्मश्री प्राप्त डॉ. राजेश्वराचार्य (वाराणसी)
●उपाध्यक्ष- धन्नू लाल गौतम ( झांसी)
◆राज्य ललित कला अकादमी के नए अध्यक्ष सीताराम कश्यप जी के बारे में-
राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान से जनवरी 2017 में आर्टिस्ट के पद के सेवानिवृत्त हुए थे । इन्होंने आर्ट्स कालेज से BFA (1984) किया हैं । और 2018 में अकादमी के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। इनका कहना है कि उस बीच कई योजनाएं बनाई थीं, जो किसी कारणवश नहीं पूरी हो सकीं। हमारी ओर से इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि युवा कलाकारों का किसी प्रकार से शोषण ना हो। साथ ही हमारा प्रयास रहेगा कि जरूरतमंद और वरिष्ठ कलाकारों के लिए कुछ बेहतर किया जाए, हमारी कोशिश रहेगी कि उन्हें आर्थिक रूप से मदद भी मिल सके। अकादमी को शीर्ष स्तर पर पंहुचाना ही हमारा लक्ष्य होगा।
टेलीग्राम से जुड़े-
एक टिप्पणी भेजें