उ. प्र. राज्य पुरातत्त्व विभाग , लखनऊ द्वारा ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन: Uttar Pradesh State Archaeological Department

 


उ ० प्र ० राज्य पुरातत्त्व विभाग , लखनऊ , उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर 2020 के अवसर पर अखिल भारतीय ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है । 

प्रतियोगिता से संबंधित नियम-

विषय - अनेकता में एकता : सरदार बल्लभ भाई पटेल 

पोस्टर साइज-A3

●अपने पोस्टर इस ईमेल id पर भेजे-

👉 unityupsad@gmail.com

प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि- 31 अक्टूबर 2020 है । 

●सभी आयु वर्ग के लोग इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं । 

●प्रविष्टि के साथ साथ अपना नाम , पता , आयु , कक्षा / शैक्षिक योग्यता , मोबाइल नंबर आदि अनिवार्य रूप से भेजे । 

●पोस्टर मौलिक व विषय से सम्बंधित एक लाइन का स्लोगन अवश्य होना चाहिए , अन्यथा प्रविष्टि पर विचार नही किया जायेगा ।  

●प्रविष्टि किसी वेबसाईट अथवा नेट की कॉपी होने पर प्रतिभागिता स्वतः निरस्त मानी जायेगी । 

●प्रतिभागी को 500-500 रूपये की नगद धनराशि पुरस्कार स्वरुप प्रदान की जाएगी ।

महत्वपूर्ण सूचना- 

पोस्टर मौलिक होना चाहिए। पोस्टर के साथ विषय से संबंधित न्यूनतम एक लाइन का स्लोगन अवश्य होना चाहिये। पोस्टर बनाने की प्रारंभिक अवस्था का एक फोटोग्राफ अपने पोस्टर के साथ ई-मेल अवश्य करें, अन्यथा प्रविष्टि पर विचार नही किया जाएगा। किसी भी वेबसाइट अथवा नेट से कॉपी होने पर प्रतिभागिता स्वतः निरस्त मानी जायेगी। 

●अधिक जानकारी के लिए दिए गए नम्बर पर सम्पर्क करें- 

9515159033 ,  9648128227

कार्यक्रम सयोजक- डॉ 0 राजीव कुमार त्रिवेदी , श्री बलिहारी सेठ 

निवेदक- डॉ. आनन्द कुमार सिंह( निदेशक) उ ० प्र ० राज्य पुरातत्त्व विभाग 

छतर मंजिल परिसर कैसरबाग लखनऊ -226001 ( U.P. )

Post a Comment

और नया पुराने