मार्गदर्शक नियम-
अकादमी द्वारा 31 अक्टूबर , 2020 को सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा । इस उपलक्ष्य में उपर्युक्त विषयक चित्रकला / मूर्तिकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।
1- इस प्रतियोगिता में स्नातक से परास्नातक तक के छात्र / छात्राएं एवं स्वतंत्रत कलाकार भाग ले सकते हैं ।
2- इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा दिनांक 27 अक्टूबर , 2020 को होम स्टूडियो में चित्र / मूर्ति का सृजन किया जायेगा ।
3- प्रतिभागी द्वारा चित्र / मूर्ति सृजन करते हुए 01 फोटो , पूर्ण सृजित चित्र / मूर्ति का 01 फोटो एवं फार्म भरकर एक साथ अटैचमेन्ट करते हुए जे.पी.जी. फार्मेट में अकादमी की ई - मेल sika_up@yahoo.com पर दिनांक 27 अक्टूबर , 2020 को सायं 5:00 बजे तक प्रेषित कर सकते हैं , ई - मेल करते समय ई - मेल के विषय के खाने में राष्ट्रीय एकता दिवस -2020 अंकित किया जाना आवश्यक है । अलग - अलग ई - मेल व निर्धारित समय के उपरान्त ई - मेल की गयी प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जायेगा ।
4- प्रतियोगिता में सृजित कृतियों में से उत्कृष्ट कलाकृतियों की ऑनलाइन प्रदर्शनी दिनांक 31 अक्टूबर , 2020 को आयोजित की जायेगी जिसे अकादमी की वेबसाईट- fineartakademiup.nic.in के होम पेज पर साइड मेन्यू में Online Exhibition पर क्लिक कर देखा जा सकेगा ।
5- प्राप्त प्रविष्टियों में से 10 पुरस्कार रू 2,500 / - प्रति के चयनित किए जायेंगे जिन्हें आगामी उचित अवसर पर प्रतिभागियों को प्रदान किया जाएगा ।
6- पुरस्कार हेतु चयनित कृति को प्रतिभागी द्वारा अकादमी को उपलब्ध कराना होगा । मूर्तिकला की पुरस्कार हेतु चयनित मूर्ति प्रतिभागी पकाकर उपलब्ध करायेंगे ।
7- स्वीकृत प्रविष्टियों के प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने का प्रमाण - पत्र पीडीएफ में ई - मेल के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा ।
8- फार्म व मार्गदर्शक नियम अकादमी की वेबसाइट fineartakademiup.nic.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है ।
राज्य ललित कला अकादमी
उ.प्र. लाल बारादरी भवन , ललित कला अकादमी मार्ग, लखनऊ।
●Download Form
●चित्रकला से संबंधित जानकारी के लिए हमारा टेलीग्राम, फेसबुक जॉइन करें
एक टिप्पणी भेजें