विक्रम बेताल को रचने वाले चित्रकार शिवशंकरन चंदा मामा का निधन chanda mama magazine

 


एक जमाने में मशहूर विक्रम बेताल सीरीज को गढ़ने वाले कलाकार कारथोलुवु चंद्रशेखरन शिवशंकरन का 29 सितंबर 2020 को निधन हो गया। ये चेन्नई के रहने वाले थे।


शिवशंकरन ने विक्रम बेताल की कहानियां जिसमे राजा विक्रम अपने कंधे पर बेताल की लाश को ले जाते हुए दिखाया हैं, चित्रित की जो काफी प्रसिद्ध हुई।

चंदा मामा पत्रिका में छपी विक्रम बेताल की कहानियों को 60 के दशक में खूब पसंद किया गया। और इसी प्रसिद्धि के बाद वह "चंदा मामा " शंकर के नाम से मशहूर हो गए। 

यह भी पढ़े-👇

वह कलाकार जिसे बंगाल का मंसूर कहा गया

आपको बता दे कि चंदा मामा एक मासिक पत्रिका थी जिसमें लोक कथा, पौराणिक घटनाओं से संबंधित कहानियां प्रकाशित होती थी। जो युवाओं खासकर बच्चों में प्रसिद्ध थी।

शिवशंकरन ने कई कार्टून चित्रित किये।  और वह इस पत्रिका से आखिरी समय तक जुड़ें रहे।

Join👉 Telegram 



Post a Comment

और नया पुराने