हेमंत के शपथ ग्रहण समारोह में दिखी झारखंड की कला एवं संस्कृति- कोहबर कला से सजा मंच

💥आज झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ समारोह में झारखंड की प्रमुख लोककला कोहबर की चित्रकारी देखने को मिली। जो झारखंड की कला-संस्कृति को दर्शाती हैं।

राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह की मंच की बात करे तो यहाँ झारखंड की कोहबर कला के साथ ही झारखंड की कला-संस्कृति को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया। मंच को पूरी तरह कोहबर कला से सजाया गया था।

(बता दे कि इस लोककला को GI टैग मिलने जा रहा हैं और इसकी सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी हैं।संभवत जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में टैग प्रदान कर दिया जाएगा। टैग मिलने के बाद यह कला विश्व के किसी भी कोने में जाएगी ,तो झारखंड से इसकी पहचान जुड़ी रहेगी)।

Post a Comment

और नया पुराने