Read in English language. Scroll down
1- 'ऑप्टिकल मिक्सचर' किस आंदोलन से सम्बंधित हैं?
2-अतियथार्थवाद के किस चित्रकार ने फ्रायड के अध्ययन से ही स्वप्न की कल्पना तरंगों के कलात्मक महत्व को पहचाना?
3-गोथिक कला के किस चित्रकार ने इंद्रधनुषी रंगों में चित्रण किया?
4-कौन सा कला आंदोलन गति पर आधारित था?
5-काली आकृति वाली शैली के चित्र किस युग मे बने थे?
6-स्पेन की किस गुफा में अंगुलियों से बनाई गई रेखाएं हैं?
7-'द किस' नामक मूर्ति के मूर्तिकार कौन हैं?
8-कौन यथार्थवादी चित्रकार , चित्रकार के साथ साथ सुप्रसिद्ध व्यंगचित्रकार भी था?
9-परसिस्टेन्स ऑफ मेमोरी किसकी पेंटिंग हैं?
10- 'अप्सरा'नामक चित्र अजन्ता की किस गुफा में हैं?
11- रेखावली ग्रन्थ किसने लिखा हैं?
12-भित्ति चित्रण की कला भारत मे कहा से प्रारंभ हुई?
13- मुगल चित्रो में रंगों को कितने वर्गो में रखा गया?
14-पहाड़ी चित्रो का निर्माण कब से प्रारभ हुआ?
15-सांची और भरहुत स्तूप किस काल मे बना?
16- एस बाल चन्द्रन किसके लिए प्रसिद्ध हैं?
17-स्कम्बलिंग किसे कहते हैं?
18- शौर मन्दिर कहा पर स्थित हैं?
19-रविन्द्रनाथ टैगोर रचित 'गीतांजलि' के लिये चित्रण कार्य किसने किया था?
20-जापानी कला 'इकेबाना' क्या हैं?
उत्तर -
1 - प्रभाववाद
2- सल्वाडोर डाली
3- एंजर्स
4- भविष्यवाद
5- यूनान
6- अल्टामिरा
7- रोंदा 1889 संगमरमर से
8- दमिये- इन्होंने लगभग 4 हजार व्यंगचित्र , रेखाचित्र , व तैल चित्र बनाए। इन्होंने अपना कला जीवन व्यंगचित्रकार के रूप में प्रारम्भ किया।
9- सल्वाडोर डाली - 1931 में बनी इस पेंटिंग में स्वप्न कि जादुई दुनिया हैं। इस पेंटिंग के पिघलती हुई घड़ियां अतियार्थवादी कला के नाम से मशहूर हैं।
10- 17वी गुफा के मुख्यद्वार के दाहिने ओर हवा में उड़ती अप्सरा का अंकन हुआ हैं
11- प्रो. रामचन्द्र शुक्ल ने - इनकी अन्य प्रमुख पुस्तके हैं- कला का रसास्वादन, आधुनिक कला की प्रवृत्तियां, समीक्षावाद आदि।
12- जोगीमारा से
13- 3, वनस्पतिक, रासायनिक , खनिज।
14- 18वी शताब्दी
15- शुंग काल में
16- वीणा
17- मोटे रंग की पारदर्शीता
18- महाबलीपुरम
19- नंद लाल बोस ने
20- पुष्प संयोजन
...........................................................................................................
Read in English language.
1- 'Optical Mixer' is related to which movement?
2-Which painter of Surrealism recognized the artistic significance of dream waves from the study of Freud?
Which painter of 3-Gothic art painted in iridescent colors?
4-Which art movement was based on speed?
5-Black era style paintings were made in which era?
6-Which cave of Spain has lines made with fingers?
7-Who is the sculptor of the idol named 'The Kiss'?
8-Who was a realistic painter, a painter as well as a famous cartoonist?
9-Persistence of memory whose painting is?
10- In which cave of Ajanta is the picture named 'Apsara'?
11- Who wrote the ''Rekhavali'' book?
12- Where did the art of mural painting start in India?
13- How many classes of colors were placed in the Mughal paintings?
14-When did the construction of hill pictures start?
15-Sanchi and Bharhut Stupa was built in which period?
16- S Bal Chandran is famous for?
17-What is Scumbling?
18- Where is the Shaur temple located?
19-Who did the illustration work for 'Gitanjali' composed by Rabindranath Tagore?
20-What is Japanese art 'Ikebana'?
answer -
1 - Impressionism
2- Salvador Dali
3- angers
4- Futurism
5- Greece
6- Altamira
7- Ronda 1889 by Marble
8- Damiye- He made about 4 thousand cartoons, sketches, and oil paintings. He started his art life as a cartoonist.
9- Salvador Dali - This painting made in 1931 contains magical worlds of dreams. The melting clocks of this painting are famous as Surrealist art.
10- 17 Apsara flying in the air to the right of the main gate of the cave is marked
11- Prof. Ramchandra Shukla - His other major books are - Rasaavadan of art, Modern art trends, Reviewism etc.
12- From Jogimara
13- 3, Botanical, Chemical, Mineral.
14- 18th century
15- In the Sung Era
16- Veena
17- Coarse transparency
18- Mahabalipuram
19- Nand Lal Bose
20- Floral combination
Good
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें