भारत की आधुनिक कला दुनिया में एक नया रिकॉर्ड बना है। प्रसिद्ध कलाकार वी.एस. गायतोंडे (1924-2001) की 1970 में बनाई गई अनटाइटल्ड पेंटिंग नीलामी में ₹67.08 करोड़ में बिकी है। इसके साथ ही यह भारत की दूसरी सबसे महंगी पेंटिंग बन गई है।
दिल्ली में सैफ्रनआर्ट की 25वीं वर्षगांठ (27 सितंबर 2025) को आयोजित लाइव ईवनिंग सेल में यह ऑयल ऑन कैनवास पेंटिंग उम्मीद से करीब तीन गुना ज्यादा कीमत में नीलाम हुई।
भारत की सबसे महंगी पेंटिंग का रिकॉर्ड अब भी एम.एफ. हुसैन की "अनटाइटल्ड (ग्राम यात्रा)" के नाम है, जो ₹118 करोड़ से ज्यादा में बिकी थी।
नीलामी में कुल 85 पेंटिंग्स बिककर ₹355.77 करोड़ की रिकॉर्ड रकम जुटाई गई। इसमें तैयब मेहता की ‘ट्रस्ड बुल’ ₹56.40 करोड़, एफ.एन. सूजा की ‘सिक्स जेंटलमैन ऑफ आवर टाइम्स’ ₹20.40 करोड़ और नलिनी मालानी की ‘नर्सरी टेल्स’ ₹3.60 करोड़ में बिकी।

एक टिप्पणी भेजें