Art News: Tgt pgt kala
देश के मशहूर कार्टूनिस्ट हरीश चंद्र शुक्ल का 1 जनवरी 2025 को निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे.
पत्रकारिता की दुनिया में 'काक' के नाम से विख्यात थे.
हरीश चंद्र शुक्ल का जन्म 16 मार्च 1940 को उत्तर प्रदेश के उन्नाव के गांव पूरा मे हुआ था.
काक ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी, लेकिन उनका मन कार्टून बनाने मे ज्यादा लगता था.
यही कारण है कि उन्होंने देश के कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम किया.
इन्होंने दिनमान, शंकर्स वीकली, साप्ताहिक हिंदुस्तान, नवभारत टाइम्स, जनसत्ता जैसे प्रमुख समाचारपत्रों के लिए कार्टून बना चुके है. वर्तमान में यह प्रभासाक्षी डॉट कॉम के लिए कार्टून बना रहे थे.
पुरस्कार एवं सम्मान:
2003- हिन्दी अकादमी दिल्ली द्वारा काका हाथरसी सम्मान
2009- एर्नाकुलम (कोच्चि) में कार्टून शिविर के दौरान केरल ललित कला अकादमी और केरल कार्टून अकादमी द्वारा सम्मानित
2009- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स, बेंगलूर द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
2011- कार्टून वाच के तत्वावधान में कार्टून महोत्सव, नई दिल्ली में डॉ॰ ए पी जे अब्दुल कलाम द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित
2017- प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा पत्रकारिता में उत्कृष्टता हेतु 2016 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार
परिक्षा उपयोगी प्रश्न :
Q1. 1 जनवरी 2024 को किस मशहूर कार्टूनिस्ट का निधन हो गया?
Q2. जाने माने कलाकार हरीश चंद्र शुक्ल किस क्षेत्र के लिए जाने जाते थे?
मूर्तिकार
चित्रकार
संगीतकार
कार्टूनिस्ट
Q3. काक नाम से मशहूर कौन से कलाकार प्रसिद्ध थे ?
Q4. किस मशहूर कार्टूनिस्ट का निधन हाल ही में (जनवरी 2024) को हो गया?
एक टिप्पणी भेजें