उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ चित्रकार श्री बाला दत्त पांडेय जी का 17 दिसंबर 2023 को दुःखद निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे.
वरिष्ठ चित्रकार श्री बाला दत्त पांडेय जी ( 8 मार्च 1933- 17 दिसंबर 2023) ने 17 दिसंबर की रात्रि 2:16 बजे अपनी जीवन यात्रा पूर्ण कर अंतिम साँस ली.
श्री बाला दत्त पांडेय जी के पेंटिंग मे अध्यात्म के प्रति विशेष रुझान रहा है.
उपनिषदों पर आधारित पेंटिंग इनकी बहुत चर्चित रही. "कुमाऊँ का प्रतिवेदन" जैसी रचना आपने कला जगत को दी.
इन्होंने अवैतनिक निदेशक लोक कला सर्वेक्षण - राज्य ललित कला अकादमी ( संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश) के रूप मे सेवाएं दी.
अंतिम दिनों मे यह आगामी कुम्भ मे अपनी पेंटिग प्रदर्शनी लगाने की तैयारी में जुटे थे.
एक टिप्पणी भेजें