पिकासो की मशहूर ​पेंटिंग 'woman with a watch' 1150 करोड़ रुपए में बिकी, जानिए क्या खास है इस पेंटिंग में?

 


www.tgtpgtkala.com

स्पेन के महान चित्रकार पाब्लो पिकासो की मशहूर पेंटिंग 'वुमन विद अ वॉच' (Woman with a Watch) 13.9 करोड़ डॉलर में खरीदी गई है. भारतीय रुपये में देखें तो यह कीमत 11.57 अरब से भी ज्‍यादा है. 

यह पिकासो की किसी पेटिंग के लिए चुकाई गई दूसरी सबसे ऊंची कीमत है. 

इसी के साथ 'वुमन विद अ वॉच' इस साल नीलामी में बिकने वाली सबसे कीमती कलाकृति बन गई है. सोथबी ने यह जानकारी x एक्स के माध्यम से दी।

पाब्लो पिकासो के बारे में और पढ़े 

यह पेंटिंग बुधवार रात (8 नवंबर 2023) न्यूयॉर्क में सोथबी द्वारा नीलामी में बेची गई है।

वुमन विद अ वॉच’ को पाब्लो पिकासो ने 1932 में बनाया था. उन्‍होंने इस पेंटिंग में फ्रांस की मॉडल मैरी-थेरेसी वाल्टर को पेंट किया है. मरी पिकासो की प्रेमिका भी थीं और पिकासो ने अपनी कई कलाकृतियों में उन्हें जगह दी है. पेटिंग में मरी को सिंहासन जैसी कुर्सी पर बैठे दिखाया गया है. नीलामी में जाने से पहले इस पेटिंग की कीमत 12 करोड़ डॉलर आंकी गई थी.



1881 में स्पेन के मलागा में जन्मे पिकासो बार्सिलोना में पले-बढ़े. फिर 1904 में वह पेरिस चले गए थे. धीरे-धीरे उन्होंने 20वीं सदी के सबसे अहम कलाकारों के रूप में ख्याति पाई।

Post a Comment

और नया पुराने