छात्रों में कला शिक्षक बनने की होड़: 85 फीसदी परीक्षार्थी प्राविधिक कला के




प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश): युवाओं में कला शिक्षक बनने की रूचि बढ़ी है। 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अब वह पुनः यूपी बोर्ड इंटर की व्यक्तिगत परीक्षा के तहत प्राविधिक कला के लिए आवेदन किया है। 

यूपी बोर्ड इंटर की व्यक्तिगत परीक्षा में 401 सीटें, सभी फुल

व्यक्तिगत परीक्षा में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी प्राविधिक कला के है। आंकड़ों पर जाए तो 400 परीक्षार्थियों में 375 से अधिक परीक्षार्थी प्राविधिक कला के है। जबकि गिनती भर के परीक्षार्थी अन्य विषयों के है।

जिले में 39 राजकीय व 78 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय है। इसके अलावा 600 के पार वित्तविहीन विद्यालय है। पिछले वर्ष यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या 113772 थी, जो बढ़कर इस बार 125248 हो गई है। 

परीक्षा फार्म में सुधार के लिए बोर्ड ने विद्यालयों को एक और मौका दिया है। ताकि किसी तरह की कमी न रहे। 28 नवंबर तक इसकी अंतिम तिथि है। 

बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू है। वर्ष 2023 में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा में इस बार 11447 परीक्षार्थी बढ़ गए है। 

पहली बार यूपी बोर्ड की व्यक्तिगत परीक्षा में खास बात यह है कि यूपी बोर्ड इंटर की व्यक्तिगत परीक्षा के लिए 401 सीटें निर्धारित है। इसमें 375 से अधिक परीक्षार्थी प्राविधिक कला के है। इंटर पास करने के बाद व्यक्तिगत परीक्षा में प्राविधिक कला विषय के लिए फार्म भरने की संख्या लगभग हर साल अधिक रहती है। 

सौजन्य - दैनिक अखबार 28 नवंबर 2022




Post a Comment

और नया पुराने