संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के अंतर्गत भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ उत्तर प्रदेश के कुलपति पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 जून 2022 हैं।
दिशा निर्देश:
भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ, ( उ०प्र०) हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रथम कुलपति की नियुक्ति मातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय अधिनियम-2022 की धारा-74(3) के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा किया जाना प्रस्तावित हैं।
कुलपति की नियुक्ति अनधिक तीन वर्ष की अवधि के लिए ऐसे नियमों और शर्तो पर की जायेगी जो राज्य सरकार उचित समझे।
चूंकि कुलपति विश्वविद्यालय का प्रधान कार्यपालक और शैक्षणिक अधिकारी होता है, इसलिये अभ्यर्थी में उच्च कोटि की क्षमता, सत्यनिष्ठा, नैतिकता एवं संस्थागत वचनबद्धता होनी चाहिए।
अभ्यर्थी को संस्कृति व कला प्रदर्शन क्षेत्र, जैसे कि संगीत, नृत्य, ललित कला आदि के साथ ठोस प्रशासनिक अनुभव भी होना चाहिए।
कुलपति के पद पर चयन हेतु उक्त मानकों के साथ-साथ भारत सरकार से सम्मान प्राप्त, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की फेलोशिप प्राप्त राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शोध कार्य कर चुके महानुभावों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
कुलपति पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थी संस्कृति निदेशालय की वेबसाइट http://upculture.up.nic.in/hi पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन तथा जीवनवृत्त निदेशक, संस्कृति निदेशालय, नवम् तल, जवाहर भवन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश को दिनांक 30 जून, 2022 तक पंजीकृत / स्पीडपोस्ट अथवा ऑनलाइन ईमेल आई.डी culture.up@nic.in पर प्रेषित कर सकते हैं।
स्पीडपोस्ट / रजिस्टर्ड डाक / कूरियर सेवा से प्रेषित लिफाफों पर "भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ उ०प्र० के कुलपति पद के लिए आवेदन अवश्य लिखा जाये।
निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें