UPSESSB TGT PGT रिजल्ट सूचना 2021: पीजीटी के बाकी विषयों के रिजल्ट जल्द

 

tgtpgtkala.com

विज्ञापन संख्या 02 / 2021 प्रवक्ता की लिखित परीक्षा दिनांक 17 व 18 अगस्त, 2021 को सम्पन्न हुई थी जिनमें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने पीजीटी के 12 विषयों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। 

और आयोग ने बताया जल्द ही शेष पीजीटी (प्रवक्ता) विषयों के रिजल्ट सप्ताह भर में घोषित कर दिए जायेंगे।

जिन विषयों के रिजल्ट अभी रुके हुए हैं उन विषयों के उत्तरमाला पर आई आपत्तियों का निस्तारण किया जा रहा हैं। इसी वजह से पीजीटी के बाकी विषयों के रिजल्ट रुके हुए है। 

पीजीटी के इन विषयों के रुके हुए हैं रिजल्ट:

चयन बोर्ड के अनुसार पीजीटी के 11 विषयों के परिणाम रुके हुए है , इनमें हिंदी, भूगोल, समाजशास्त्र, इतिहास, वाणिज्य, शरीरिक शिक्षा, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, कृषि, व शिक्षाशास्त्र शामिल हैं। 

आयोग ने बताया उत्तरमाला पर आई विपत्तियों के निस्तारण के बाद सप्ताह भर में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा

इन विषयों के रिजल्ट जारी हो चुके हैं:

लिखित परीक्षा के पश्चात् अंतिम उत्तरमाला के साथ प्राप्त आपत्तियों का परीक्षण विषय विशेषज्ञों से कराने के बाद पीजीटी के 12 विषयों के रिजल्ट जारी कर दिए गए। जिनमें-  प्रवक्ता रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, मनोविज्ञान संस्कृत, कला, तर्कशास्त्र, सैन्य विज्ञान, गृह विज्ञान एवं संगीत (वादन) शामिल हैं। 

👉 क्लिक करें देखे रिजल्ट

टीजीटी के रिजल्ट में अभी लगेगा समय:

पीजीटी के रिजल्ट जारी हो रहे हैं और साथ ही साक्षात्कार तिथि भी घोषित हो चुकी हैं। तो वही टीजीटी के रिजल्ट आने में अभी कुछ और समय लग सकता हैं। 

हालांकि चयनबोर्ड टीजीटी 2021 के रिजल्ट घोषित किये जाने की तैयारी कर रहा है।और जल्द ही इसके भी रिजल्ट घोषित किये जा सकते हैं। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने 31 अक्टूबर 2021 तक भर्ती पूरी करने का निर्देश दिया हैं।

Post a Comment

और नया पुराने