TGT PGT Recruitment: रेलवे विद्यालयों में अंशकालिक शिक्षकों की भर्ती, वेतन 27 हजार

 


पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा गोरखपुर में संचालित रेलवे विद्यालयों में अंशकालिक शिक्षकों (संविदा) के टीजीटी के 10 एवं पीजीटी के 16 पदों को वाॅक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से भरे जाने का निर्णय लिया गया है। 

वाॅक-इन-इंटरव्यू 16, 17 एवं 18 सितम्बर, 2021 को होना संभावित है।

वाॅक-इन-इंटरव्यू के लिये अभ्यर्थियों को 01 सितम्बर, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से 04 सितम्बर, 2021 को सायं 08.00 बजे तक ऑनलाइन फॅार्म भरकर रजिस्ट्रेशन किया जाना आवश्यक है। 

केवल पंजीकृत अभ्यर्थियों को ही वॉक इन इंटरव्यू में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाएगी।

पीजीटी विषयों के पद-

English- 01

Physics- 03

Math- 02

Biology- 02

Hindi- 02

Economics- 01

Chemistry- 02

Home Science- 01

Sociology- 01

Accountenci- 01

टीजीटी विषयों के पद-

Art- 01

Hindi- 03

Math- 03

Science- 01

Social Science- 02

न्यूनतम शैक्षिक योग्यता:

1- पीजीटी के लिए-

●दो वर्ष का एकीकृत संबंधित विषय में ncrt के रीजनल कालेज ऑफ एजुकेशन का स्नात्तकोत्तर एम. एम. सी. पाठ्यक्रम या, 

निम्नलिखित विषयों में कम से कम 50% अंक के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री।

● मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड या समकक्ष डिग्री।

●हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने में दक्षता।

●कम्प्यूटर अनुप्रयोगो का ज्ञान

देखे👇



2-टीजीटी के लिए-

कला- Five years recognized Diploma In drawings and painting/Sculpture/Graphic Art. Or, Equivalent recognized Degree, 

हिंदी, गणित, विज्ञान, एवं सामाजिक विज्ञान के लिए निम्न शर्ते-

● स्नातक (अध्यापन विषय में) तथा प्राथमिक शिक्षा में 2 वर्ष का डिप्लोमा ( चाहे वह किसी भी नाम से जाना जाता हो)

अथवा,

●कम से कम 50% अंको के साथ स्नातक (अध्यापन विषय में) और एक वर्ष की बीएड

अथवा,

● कम से कम 45% अंको के साथ स्नातक (अध्यापन विषय में) और इस संबंध में समय समय पर जारी एनसीटीई ( मान्यता मानदंड और प्रक्रिया) विनियमन के अनुसार 1 वर्ष की बीएड।

अथवा,

कम से कम 50% अंको के साथ सीनियर सेकेंडरी ( अथवा इसके समकक्ष) और प्राथमिक शिक्षा में 4 वर्ष की स्नातक (बी.ई एल. एड) की उपाधि।

अथवा,

कम से कम 50% अंको के साथ सीनियर सेकेंडरी ( अथवा इसके समकक्ष) और 4 वर्ष की बी.ए./ बी.ए.सी. या बी.ए.एड. या बी.एससी.एड.।

अथवा,

कम से कम 50% अंको के साथ स्नातक (अध्यापन विषय मे) और 1 वर्ष की बीएड (विशेष शिक्षा)

अथवा,

एनसीटीई द्वारा अध्यापक योग्यता परीक्षा (टीईटी) के प्रयोजन के लिए बनाए गए दिशा - निर्देशों के अनुसार उपयुक्त सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली अध्यापक योग्यता परीक्षा ( टीईटी) पास।

और,

अंग्रेजी व हिंदी माध्यम में पढ़ाने में सक्षम हो।

देखे 👇



आयु-

अभ्यर्थी की आयु 01-09-2021 को 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

वेतन-

पीजीटी अंशकालिक अध्यापक को रुपया 27,500/ प्रतिमाह एवं टीजीटी अंशकालिक अध्यापक को रुपया 26,250/ प्रतिमाह देय होगा। 

इससे संबंधित और अधिक जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिए रेलवे की वेबसाइट पर विजिट करें👇

Click here

Post a Comment

और नया पुराने