ऑनलाइन प्रतियोगिता 1 :
अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी, अयोध्या (संस्कृति विभाग , उ.प्र.) के तत्वावधान में " आजादी का अमृत महोत्सव" के अवसर पर "भारतीय स्वतंत्रता संग्राम" विषय पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 12 अगस्त तक किया जा रहा हैं।
भाग लेने के नियम:
1- सभी प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां A3 साइज पेपर पर बनाकर तथा इसके साथ ही अपना - फ़ोटो, नाम, जन्मतिथि व पूरा पता ईमेल ayodhyamuseum@gmail.com पर
अन्तिम तिथि 12 अगस्त, 2021 तक भेजकर निःशुल्क प्रतिभाग कर सकते हैं।
2- श्रेष्ठतम चित्रकला को प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा 3 प्रोत्साहन विशेष पुरस्कार प्रदान किया
3- सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र उनके ईमेल पर भेजा जाएगा।
4 संग्रहालय द्वारा गठित निर्णायक मंडल का अंतिम निर्णय सर्वमान्य होगा।
●सम्पर्क सूत्र / मो.न.
9451875173, 9451144960, 8874478080
रेनू द्विवेदी ( प्रभारी उपनिदेशक )
देखे फ़ोटो👇
![]() |
Full size- touch image |
ऑनलाइन प्रतियोगिता 2:
आजादी का अमृत महोत्सव
काकोरी घटना (09 अगस्त) के अवसर पर ऑनलाईन पोस्टर प्रतियोगिता
( समस्त आयु वर्ग हेतु )
विषय- काकोरी घटना एवं स्वतंत्रता आंदोलन के वीर शहीद
सामान्य निर्देश:
1. श्रेष्ठतम पोस्टर को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः रु. 4000/-, रु.3000/-, रु.2000/- का पुरस्कार एवं रु.1000-1000/ के दो सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये जाएंगे।
2. सभी प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां ए-3 साइज पेपर पर बनाकर ई-मेल आई० डी० statemuseumlko@gmail.com पर प्रेषित करें। ई-मेल करते समय अपना नाम, आयु, पिता का नाम, मोबाइल नम्बर शहर का नाम व पिन कोड सहित पूरा पता अनिवार्य रूप से उल्लिखित करें।
3. ई-सर्टिफिकेट प्रतिभागियों द्वारा दिये गये ई-मेल आई डी पर भेजा जाएगा।
4. निदेशक, राज्य संग्रहालय लखनऊ द्वारा गठित निर्णायक समिति द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।
ऑनलाइन प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 16 अगस्त, 2021, सायं 5:00 बजे तक ।
●सम्पर्क सूत्र डॉ० विनय कुमार सिंह (9454792635)
●धनंजय कुमार राय
(8299192124)
डॉ० आनन्द कुमार सिंह [निदेशक]
आयोजक- राज्य संग्रहालय, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ०प्र०)
देखे फ़ोटो👇
![]() |
Full size- touch image |
एक टिप्पणी भेजें